फ्लिपकार्ट फैशन (Flipkart Fashion) के वाइस प्रेसिडेंट (VP) और हेड आरिफ मोहम्मद (Arief Mohamad) कंपनी का साथ छोड़ने वाले हैं। वह पिछले 9 साल से फ्लिपकार्ट के साथ हैं। मामले की जानकारी रखने वालों ने मनीकंट्रोल को बताया कि उनके जाने के बाद मिंत्रा (Myntra) की सीईओ नंदिता सिन्हा (Nandita Sinha) को एडिशनल चार्ज सौंपा जाएगा और वे दोनों टीमों को लीड करेंगी। अतिरिक्त कर्तव्यों का मतलब है कि सिन्हा भारत में फैशन उद्योग पर कंपनी की पकड़ मजबूत करेंगी। फैशन इंडस्ट्री में वॉलमार्ट का लगभग 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ वर्चस्व है।
आरिफ मोहम्मद ने साल 2015 में किड्स, ब्यूटी, वुमन एक्सेसरीज और फुटवियर के हेड के रूप में फ्लिपकार्ट को जॉइन किया था। उन्होंने कंपनी के अंदर कई डिवीजंस का नेतृत्व किया है। उन्हें नवंबर 2023 में फ्लिपकार्ट फैशन का प्रमुख बनाया गया। मोहम्मद के जाने के बाद फ्लिपकार्ट फैशन और मिंत्रा अपने इंडिपेंडेंट स्ट्रक्चर को बरकरार रखेंगे, भले ही उनका नेतृत्व एक ही व्यक्ति के हाथ में होगा। मिंत्रा जहां प्रीमियम शॉपर्स को कवर करता है, वहीं फ्लिपकार्ट फैशन वैल्यू बायर्स को टारगेट करता है। फ्लिपकार्ट और मिंत्रा दोनों का मालिकाना हक अमेरिकी रिटेलर वॉलमार्ट के पास है।
जनवरी 2022 में मिंत्रा की CEO बनी थीं नंदिता
फ्लिपकार्ट ने मनीकंट्रोल को घटनाक्रम की पुष्टि की है। फ्लिपकार्ट समूह के प्रवक्ता ने कहा, "फैशन लैंडस्केप लगातार विकसित हो रहा है और हम अपने फैशन-फॉरवर्ड ग्राहकों के लिए वैल्यू प्रपोजीशन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मिंत्रा की सीईओ नंदिता सिन्हा मिंत्रा में अपनी वर्तमान भूमिका के साथ-साथ फ्लिपकार्ट फैशन का नेतृत्व करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगी।" सिन्हा को फ्लिपकार्ट से प्रमोट कर जनवरी 2022 में मिंत्रा के सीईओ बनाया गया था। वह एक दशक से अधिक समय से समूह के साथ हैं और कंपनी के कई टॉप लीडर्स का विश्वास उन्हें हासिल है।
आगे कहा, "सिन्हा एक अनुभवी लीडर और समूह में दिग्गज हैं। वह फ्लिपकार्ट इकोसिस्टम के अंदर कई कारोबारों को आगे बढ़ाने में सहायक रही हैं। उनके नेतृत्व में, मिंत्रा ने फैशन उद्योग में अपनी पोजिशन को मजबूत किया है, साथ ही विकास के अगले चरण के लिए अपना मार्ग भी प्रशस्त किया है। नंदिता के नेतृत्व में फ्लिपकार्ट फैशन और मिंत्रा स्वतंत्र रूप से काम करना जारी रखेंगे।" प्रवक्ता ने कहा।