Credit Cards

Flipkart Layoff : करीब 1500 कर्मचारियों की नौकरी खतरे में, जल्द हो सकता है छंटनी का ऐलान

Flipkart Layoff : रिपोर्ट्स के मुताबिक इस छंटनी का असर फैशन पोर्टल Myntra के लिए काम करने वाले कर्मचारियों पर नहीं होगा। कथित तौर पर फ्लिपकार्ट अपने रिसोर्स को ऑप्टिमाइज करने और प्रॉफिटेबल बने रहने के लिए आंतरिक बदलाव पर भी विचार कर रहा है

अपडेटेड Jan 08, 2024 पर 5:09 PM
Story continues below Advertisement
Walmart के स्वामित्व वाली दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) छंटनी की तैयारी में है।

Flipkart Layoff : Walmart के स्वामित्व वाली दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) छंटनी की तैयारी में है। कंपनी अपने करीब 1500 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। यह कंपनी के टोटल वर्कफोर्स का करीब 5-7 फीसदी है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी कर्मचारियों के परफॉर्मेंस का रिव्यू कर रही है मार्च-अप्रैल 2024 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। कर्मचारियों के परफॉर्मेंस के आधार पर छंटनी का निर्णय लिया जाना है। बता दें कि फ्लिपकार्ट में कुल 22,000 कर्मचारी हैं।

प्रॉफिटेबल बने रहने के लिए उठाए जा सकते हैं ये कदम

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस छंटनी का असर फैशन पोर्टल Myntra के लिए काम करने वाले कर्मचारियों पर नहीं होगा। कथित तौर पर फ्लिपकार्ट अपने रिसोर्स को ऑप्टिमाइज करने और प्रॉफिटेबल बने रहने के लिए आंतरिक बदलाव पर भी विचार कर रहा है। सूत्रों के हवाले से इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लिपकार्ट ने नियुक्तियां रोक दी हैं और लागत में कटौती के लिए पिछले साल से नए कर्मचारियों की भर्ती नहीं की गई है।


ET की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है, "यह अब एक एनुअल प्रैक्टिस बन गई है। अप्रेजल सायकल के हिस्से के रूप में फ्लिपकार्ट टीमों को रिस्ट्रक्चर कर रही है। फ्लिपकार्ट सहित ईकॉमर्स इंडस्ट्री के लिए 2023 में कुल कारोबार में उतार-चढ़ाव रहा। इसलिए अब सुधार किया जा रहा है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।