Get App

India Forex Reserve: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में जोरदार उछाल, 1 ही हफ्ते में $2.62 अरब बढ़ी गोल्ड होल्डिंग

India Forex Reserve: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में जोरदार उछाल देखने को मिला है। RBI के मुताबिक गोल्ड होल्डिंग बढ़ने से फॉरेक्स रिजर्व 693 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है, जिससे आयात कवर और बाहरी सेक्टर की मजबूती साफ दिखती है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 28, 2025 पर 5:34 PM
India Forex Reserve: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में जोरदार उछाल, 1 ही हफ्ते में $2.62 अरब बढ़ी गोल्ड होल्डिंग
इस हफ्ते फॉरेक्स रिजर्व में आई तेजी की सबसे बड़ी वजह गोल्ड रिजर्व रहा।

India Forex Reserve: 19 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से बढ़ा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान फॉरेक्स रिजर्व 4.36 अरब डॉलर बढ़कर 693.31 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में सिर्फ 1.6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी। तब कुल रिजर्व 688.94 अरब डॉलर रहा था। यानी इस बार की बढ़त कहीं ज्यादा मजबूत रही।

सोने के भंडार ने दिया सबसे बड़ा सहारा

इस हफ्ते फॉरेक्स रिजर्व में आई तेजी की सबसे बड़ी वजह गोल्ड रिजर्व रहा। एक ही हफ्ते में भारत का सोने का भंडार 2.62 अरब डॉलर बढ़कर 110.36 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें