Foxconn की एक सब्सिडियरी (कंपनी) तमिलनाडु में एक इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार से बातचीत कर रही है। इस प्लांट में 20 करोड़ डॉलर निवेश करने का प्लान है। मामले से जुड़े दो सूत्रों ने यह जानकारी दी। Foxconn Industrial Internet (FII) के सीईओ ब्रांड चेंग और कंपनी के दूसरे एग्जिक्यूटिव्स ने पिछले हफ्ते तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की थी। उनकी बातचीत राज्य के मुख्यमंत्री से भी हुई थी। तमिलनाडु सरकार ने इस बारे में एक स्टेटमेंट में बताया है। हालांकि, उसने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
कम्युनिकेशन, मोबाइल नेटवर्क और क्लाउड कंप्यूटिंग इक्विपमेंट बनाती है FII
FII कम्युनिकेशन, मोबाइल नेटवर्क और क्लाउड कंप्यूटिंग इक्विपमेंट बनाती है। उसने नए प्लांट के बारे में अपने प्लान की जानकारी राज्य सरकार के अधिकारियों को दी है। उसने बताया है कि कंपनी इस प्लांट में शुरुआत में 18-20 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। एक सूत्र ने यह बताया। फॉक्सकोन दुनिया में कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग की सबसे बड़ी कंपनी है। इस बारे में तमिलनाडु के इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट के एक प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
चेन्नई में पहले से Foxconn का बड़ा कैंपस
Foxconn का पहले से चेन्नई के नजदीक एक बड़ा कैंपस है। कंपनी इसमें Apple के आईफोन की एसेंबलिंग करती है। सूत्रों ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह अभी तय नहीं है कि प्रस्तावित प्लांट में बनने वाले पार्ट्स का इस्तेमाल आईफोन या कंपनी के दूसरे प्रोडक्ट्स में होगा। Foxconn ने 2024 तक इस प्लांट का कंस्ट्रक्शन पूरा कर लेने का टारगेट रखा है। उसके बाद कंपनी इस प्लांट में और निवेश करेगी।
गुजरात और कर्नाटक में भी निवेश का प्लान
Foxconn गुजरात सरकार के साथ भी बात कर रही है। वह सेमीकंडक्टर सेक्टर में उतरना चाहती है। इस हफ्ते सरकार की तरफ आयोजित एक कार्यक्रम में कंपनी के चेयरमैन यंग लिउ के बोलने की संभावना है। कर्नाटक सरकार ने पिछले हफ्ते कहा था कि उसकी बातचीत FII से हुई है। उसने यह भी कहा था कि FII ने नए प्लांट में 1.07 अरब डॉलर निवेश करने का वादा किया है।