क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स (FTX) ने अमेरिका में दिवालिया कानून के तहत संरक्षण के लिए आवेदन किया है। साथ ही इसके CEO सैम बैंकमैन-फ्राइड (Sam Bankman-Fried) ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। वित्तीय संकट में फसे इस क्रिप्टो-एक्सचेंज ने शुक्रवार 11 नवंबर को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। FTX इस सप्ताह की शुरुआत में अरबों डॉलर के फंड की कमी के चलते धाराशायी हो गया था। यह एक्सचेंज धराशायी तब हुआ, जब बाइनेंस (Binance) इस सप्ताह की शुरुआत में इसे खरीदने प्रस्तावित डील से पीछे हट गई और निवेशकों से 9.4 अरब डॉलर की रकम जुटा पाने में नाकाम रहा।
कंपनी ने बताया कि बैंकमैन-फ्राइड की ट्रेडिंग फर्म Alameda Research के लिए भी दिवालिया कानून के तहत संरक्षण की मांग की है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि FTX की वित्तीय समस्या के पीछे इस ट्रेडिंग फर्म का भी हाथ है और इसे FTX को करीब 10 अरब डॉलर चुकाने हैं।
सैम बैंकमैन-फ्राइड की संपत्ति रातोंरात घटी
इन छोटी क्रिप्टो-फर्मों के भविष्य पर भी सवाल
इसके अलावा इसने BlockFi और दिवालिया हो चुकी क्रिप्टो लेंडर Voyager Digital जैसी छोटी कंपनियों के के भविष्य पर भी सवाल खड़ा कर दिया हैं, जिन्होंने हाल ही में TerraUSD नाम की क्रिप्टोकरेंसी के क्रैश होने के बाद FTX से राहत पैकेज पर हस्ताक्षर किए थे।
US का जस्टिस डिपार्टमेंट कर रहा जांच
अमेरिका का जस्टिस डिपार्टमेंट और सिक्योरिटी एक्सचेंज भी इस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि क्या कंपनी ने बैंकमैन फ्राइड हेज फंड में दांव लगाने के लिए ग्राहकों की जमा राशि का इस्तेमाल किया था। रेगुलेटर्स इस तरह के किसी उल्लंघन पर संबंधित व्यक्ति को जुर्माना और जेल की सजा सुना सकते हैं।