Groww Result: एक्टिव इनवेस्टर के हिसाब से देश के सबसे बड़े ब्रोकिंग फर्म ग्रो के लिए वित्त वर्ष 2024 धमाकेदार रही। इसका कंसालिडेटेड रेवेन्यू दोगुने से अधिक बढ़कर 3,145 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2023 में इसे 1435 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। इस दौरान डिस्काउंट ब्रोकर ग्रो का कंसालिडेटेड प्रॉफिट भी 17 फीसदी उछलकर 535 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि 1,340 करोड़ रुपये के वन टाइम डोमेसाइल टैक्स के चलते कंसालिडेटेड लेवल पर इसे 805 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। ग्रोन ने वित्त वर्ष 2024 में अपना रजिस्टर्ड ऑफिस अमेरिका के डेलवेयर से भारत में बंगलुरु में शिफ्ट किया था और इस पर वैल्यूएशन के हिसाब से टैक्स चुकाना पड़ा। ग्रो ने मजबूरी में अमेरिका में रजिस्ट्रेशन कराया था क्योंकि इसके शुरुआती निवेशकों में शुमार Y Combinator ने फंडिंग हासिल करने के लिए इसे अनिवार्य रूप से अमेरिका में रजिस्टर्ड होने को कहा था।
