GST Collections: जीएसटी कलेक्शन मार्च में पिछले साल के मुकाबले 13% बढ़कर 1.60 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। यह अब तक का दूसरा सबसे अधिक टैक्स कलेक्शन है। इस महीने में अब तक का सबसे अधिक GST रिटर्न भी जमा किया गया। वित्त मंत्रालय ने शनिवार 1 अप्रैल को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। इससे पहले फरवरी में जीएसटी कलेक्शन 1.49 लाख करोड़ रुपये रहा था जबकि जनवरी में 1.57 लाख करोड़ रुपये का टैक्स कलेक्शन हुआ था। जीएसटी का अब तक का सबसे अधिक टैक्स कलेक्शन अप्रैल 2022 में 1.68 लाख करोड़ रुपये का हुआ था।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि मार्च 2023 में कुल GST कलेक्शन 1,60,122 करोड़ रुपये रहा है। इसमें सेंट्रल जीएसटी (CGST) 29,546 करोड़ रुपये है जबकि स्टेट जीएसटी (SGST) कलेक्शन 37,314 करोड़ रुपये है। वहीं इंटीग्रेटेड जीएसटी (IGST) के खाते में 82,907 करोड़ रुपये इकट्ठा हुए हैं। इसके साथ 10,355 करोड़ रुपये का सेस भी शामिल है।
बयान में कहा गया कि मौजूदा वित्त वर्ष में यह चौथी बार है कि ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन ने 1.5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है। इसमें आगे कहा गया, "GST लागू होने के बाद से दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन दर्ज किया गया है।" इस महीने में अब तक का सबसे अधिक IGST कलेक्शन भी देखा गया।
भारत में केपीएमजी में पार्टनर (इनडायरेक्ट टैक्स) अभिषेक जैन ने बताया, "मार्च का मंथली जीएसटी कलेक्शन अबतक का दूसरा सबसे अधिक कलेक्शन है। वहीं वित्त वर्ष 2023 में पिछले साल की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक जीएसटी कलेक्शन हुआ है। यह भारतीय इकोनॉमी के बढ़ते आकार को दिखाता है। इसके अलावा मार्च में 91.4% रिटर्न भी फाइल किए गए हैं, जो अबतक का सबसे अधिक है। यह टैक्स नियमों के पालन को सुनिश्चित करने और टैक्स चोरी रोकने में रेवेन्यू अथॉरिटीज और बिजनेसों की सफलता का संकेत देता है।"
सरकार ने नियमित सेटलमेंट के तौर पर IGST से सेंट्रल जीएसटी (CGST) में 33,408 करोड़ रुपये और स्टेट जीएसटी (SGST) में 28,187 करोड़ रुपये का सेटलमेंट किया है। IGST के सेंटलमेंट के बाद मार्च 2023 में केंद्र और राज्यों का कुल रेवेन्यू CGST के लिए 62,954 करोड़ रुपये और SGST के लिए 65,501 करोड़ रुपये है।