GST Reforms: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों से जीएसटी (GST) स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव का वादा किया। सरकार इन बदलावों को 'अगली पीढ़ी के GST सुधार' बता रही है। इस सुधार के तहत मौजूदा 12% और 28% टैक्स स्लैब को खत्म कर केवल 5% और 18% टैक्स स्लैब रखने का प्रस्ताव है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, 28% स्लैब में आने वाले 90% सामानों पर टैक्स को घटाकर 18% किया जा सकता है। वहीं, 12% स्लैब के सामानों को 5% स्लैब में लाने की तैयारी है।