Credit Cards

GST Reforms: कार से लेकर मोबाइल तक... क्या होगा सस्ता, क्या होगा महंगा? देखिए पूरी लिस्ट

GST Reforms: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों से जीएसटी (GST) स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव का वादा किया। इन बदलावों के तहत मौजूदा 12% और 28% टैक्स स्लैब को खत्म कर केवल 5% और 18% टैक्स स्लैब रखने का प्रस्ताव है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, 28% स्लैब में आने वाले 90% सामानों पर टैक्स को घटाकर 18% किया जा सकता है। वहीं, 12% स्लैब के सामानों को 5% स्लैब में लाने की तैयारी है

अपडेटेड Aug 18, 2025 पर 3:29 PM
Story continues below Advertisement
GST Reforms: तंबाकू और उससे जुड़े प्रोडक्ट (सिगरेट, सिगार, पान मसाला, हुक्का) पर 40% जीएसटी लगाने का प्रस्ताव है

GST Reforms: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों से जीएसटी (GST) स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव का वादा किया। सरकार इन बदलावों को 'अगली पीढ़ी के GST सुधार' बता रही है। इस सुधार के तहत मौजूदा 12% और 28% टैक्स स्लैब को खत्म कर केवल 5% और 18% टैक्स स्लैब रखने का प्रस्ताव है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, 28% स्लैब में आने वाले 90% सामानों पर टैक्स को घटाकर 18% किया जा सकता है। वहीं, 12% स्लैब के सामानों को 5% स्लैब में लाने की तैयारी है।

इसके साथ ही सरकार 40% का नया टैक्स स्लैब भी लाने जा रही है, जिसमें तंबाकू, पान मसाला और लग्जरी प्रोडक्ट्स शामिल होंगे। जीएसटी काउंसिल की बैठक सितंबर या अक्टूबर में होने की संभावना है, जिसमें इन प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। पीएम मोदी ने कहा था कि इन सुधारों को दिवाली से लागू किया जा सकता है।

क्या होगा सस्ता?

अगर GST दरों में कटौती का यह प्रस्ताव लागू होता है, तो कई रोजमर्रा के सामानों की कीमतों में कमी आएगी। नए सुधारों के तहत 12 प्रतिशत वाले टैक्स स्लैब में शामिल कई वस्तुओं को 5 प्रतिशत वाले टैक्स स्लैब में शामिल किया जाएगा। इसके चलते टूथपाउडर, टूथपेस्ट (कुछ ब्रांडेड), साबुन, हेयर ऑयल जैसे प्रोडक्ट्स के सस्ते होने की उम्मीद है। इसके अलावा प्रोसेस्ड फूड, स्नैक्स, फ्रोजन वेजिटेबल्स, कंडेंस्ड मिल्क के भी इन बदलावों के बाद सस्ते होने की संभावना है।


मोबाइल फोन, कंप्यूटर, सिलाई मशीन, प्रेशर कुकर, गीजर, आयरन और वैक्यूम क्लीनर भी सस्ते होने की संभावना है। 1,000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले रेडीमेड कपड़े और 500-1000 रुपये के जूते-चप्पल भी आम आदमी के लिए सस्ते हो जाएंगे। आयुर्वेदिक दवाओं के साथ-साथ कुकवेयर और बर्तन भी सस्ते होने की उम्मीद है। एयर कंडीशनर के भी सस्ते होने की संभावना है।

हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम के भी सस्ते होने की उम्मीद है। सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर है अभी इन इंश्योरेंस प्रीमियम पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है, जिसे घटाकर 5% या शून्य भी किया जा सकता है।

छोटी कारों और 350 सीसी से कम क्षमता वाले दोपहियां वाहनों के भी सस्ता होने की उम्मीद है। अभी इन पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है। इसके अलावा इंजन क्षमता और बॉडी टाइप के आधार पर कई तरह के सेस भी लगता है। नए सुधारों के तहत इन पर टैक्स स्लैब को घटाकर 18 फीसदी किया जा सकता है।

रियल एस्टेट सेक्टर में भी राहत की संभावना है। सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि दो टैक्स स्लैब वाले स्ट्रक्चर से डेवलपर्स के लिए जीएसटी कंप्लायंस आसान होगा, इनपुट लागत घटेगी और अंत में घर खरीदने वालों को भी इसका फायदा मिलेगा।

क्या होगा महंगा?

जहां एक ओर ग्राहकों को राहत मिलेगी, वहीं कुछ प्रोडक्ट और सेवाएं महंगी हो सकती हैं। तंबाकू और उससे जुड़े प्रोडक्ट (सिगरेट, सिगार, पान मसाला, हुक्का) पर 40% जीएसटी लगाने का प्रस्ताव है। फिलहाल इन पर 28% जीएसटी और दूसरे सेस मिलाकर करीब 53% टैक्स लगता है।

इसके अलावा ऑनलाइन गेमिंग, फैंटेसी स्पोर्ट्स पर भी 40% जीएसटी लग सकता है। अभी इस पर 28% टैक्स है। बड़ी इंजन क्षमता वाली कारें, जिन पर फिलहाल 28% जीएसटी और 22% तक सेस लगता है, उन्हें भी 40% के नए टैक्स स्लैब के दायरेमें लाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- GST Reforms: ऑटो, सीमेंट समेत इन 6 सेक्टर्स को मिलेगा सीधा फायदा, ब्रोकरेज ने बताए दमदार स्टॉक्स

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।