HDFC-HDFC Bank Merger: HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख (Deepak Parekh) ने एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी के विलय को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि RBI ने हमें इस विलय के लिए प्रोत्साहित किया। दरअसल, HDFC अभी एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है। NBFC के रेगुलेशन के लिए RBI के नियम दिन ब दिन सख्त हो रहे हैं। एचडीएफसी होम लोन देने वाली देश की सबस बड़ी कंपनी है।
