Get App

Hero MotoCorp Q1 Results: हीरो मोटोकॉर्प को ₹1126 करोड़ का मुनाफा, उम्मीद से बेहतर रहे नतीजे; फोकस में रहेगा स्टॉक

Hero MotoCorp Q1 Results: दोपहिया बनाने वाली हीरो मोटोकॉर्प ने जून तिमाही में ₹1,126 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो अनुमान से बेहतर रहा। हालांकि, रेवेन्यू में गिरावट देखने को मिली। रिजल्ट की डिटेल के साथ जानिए त्योहारी सीजन से कंपनी को क्या उम्मीद है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 06, 2025 पर 6:55 PM
Hero MotoCorp Q1 Results: हीरो मोटोकॉर्प को ₹1126 करोड़ का मुनाफा, उम्मीद से बेहतर रहे नतीजे; फोकस में रहेगा स्टॉक
Hero MotoCorp Q1 Results: हीरो मोटोकॉर्प का यह प्रदर्शन बाजार अनुमान से बेहतर रहा।

Hero MotoCorp Q1 Results: दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने बुधवार, 6 अगस्त को जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी ने ₹1,126 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹1,123 करोड़ था।

हीरो मोटोकॉर्प का यह प्रदर्शन बाजार अनुमान से बेहतर रहा। Moneycontrol के आठ ब्रोकरेज हाउस के पोल में मुनाफा ₹1,054 करोड़ रहने का अनुमान था। हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.5% घटकर ₹9,579 करोड़ रह गया। पिछले साल यह ₹10,144 करोड़ था।

मजबूत मांग से मिला सहारा

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य वित्तीय अधिकारी विवेक आनंद ने कहा कि मुनाफा और मार्जिन मजबूत बने रहे, जिसका श्रेय एंट्री और डीलक्स मोटरसाइकल के साथ 125 सीसी स्कूटर सेगमेंट में मजबूत मांग को जाता है। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस (VIDA) में भी अच्छी बढ़त देखी गई, जबकि वैश्विक कारोबार उद्योग औसत से बेहतर रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें