चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवेई (Huawei) के भारत में स्थित दफ्तरों पर आयकर विभाग (Income Tax department) ने बुधवार को छापेमारी की। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आयकर विभाग ने हुआवेई के दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु स्थित दफ्तरों में तलाशी ली है। बता दें कि इससे कुछ महीने पहले एक चीनी टेक कंपनी ZTE के दफ्तरों में भी इसी तरह के तलाशी अभियान का लगाया गया था।
तलाशी के दौरान आयकर अधिकारियों ने कथित तौर पर वित्तीय लेनदेन से संबंधित कंपनी के विभिन्न दस्तावेजों पर एक नजर डाली। टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि छापेमारी के दौरान कंपनी के सीनियर इंडिया मैनेजमेंट से पूछताछ की गई।
तलाशी अभियान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए Huawei ने कहा कि भारत में उसका संचालन स्थानीय कानूनों का पूरी तरह से अनुपालन करता है और वह आयकर अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करेगा। कंपनी ने कहा कि वह अधिक जानकारी के लिए संबंधित सरकारी विभागों के पास जाएगा।
सरकारी अधिकारियों के अनुसार, ZTE पर छापेमारी के दौरान कई उल्लंघनों का पता चला, जिनमें बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी, सैकड़ों करोड़ के फर्जी खर्च, अवैध शेयर परचेज, करेंसी एक्सचेंज और एकाउंटिंग डिस्क्रिपन्सीस शामिल हैं।
आपको बता दें कि इन कंपनियों के अलावा चीनी मूल की अन्य हैंडसेट कंपनियां Oppo और Xiaomi भी भारत में पिछले कुछ समय से सवालों के घेरे में हैं। दूरसंचार और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में काम कर रही चीनी कंपनियों द्वारा किए गए आय और अन्य संदिग्ध वित्तीय लेनदेन को छिपाने के आरोप लग रहे हैं।
भारत सरकार द्वारा चीनी कंपनियों के खिलाफ तेजी से सख्त रुख अपनाए जाने के बीच आयकर विभाग द्वारा छापेमारी का यह कदम उठाया गया है। इस सप्ताह की शुरुआत में सरकार ने देश की सुरक्षा के लिए खतरे का हवाला देते हुए 54 चीनी ऐप्स के खिलाफ नई कार्रवाई की थी। यह उन चीनी ऐप्स की कुल संख्या को 300 से अधिक तक ले जाता है, जिन्होंने भारतीय कार्रवाई का सामना किया है।