Get App

IBC अमेंडमेंट बिल 2025 लागू होने पर इनसॉल्वेंसी की प्रक्रिया में क्या-क्या बदलाव आएंगे?

सरकार आईबीसी में बदलाव करने जा रही है। उसने इस हफ्ते संसद में इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (अमेंडमेंट) बिल, 2025 पेश किया। इस बिल को विचार के लिए संसद की सेलेक्ट कमेटी के पास भेज दिया गया है। समिति की सिफारिशें मिलने के बाद इसमें जरूरी बदलाव होंगे

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 6:14 PM
IBC अमेंडमेंट बिल 2025 लागू होने पर इनसॉल्वेंसी की प्रक्रिया में क्या-क्या बदलाव आएंगे?
सबसे प्रमुख संशोधन सेक्शन 3(31) से जुड़ा प्रस्तावित एक्सप्लेनेशन है। इसका मकसद 2022 रेनबॉ पेपर्स मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटना है।

सरकार ने इस हफ्ते संसद में इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (अमेंडमेंट) बिल, 2025 पेश किया। इसके लागू होने पर इनसॉल्वेंसी के प्रोसेस में इम्प्रूवमेंट आएगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे रिजॉल्यूशन में कम समय लगेगा और प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी होगी। इस बिल को विचार के लिए संसद की सेलेक्ट कमेटी के पास भेज दिया गया है। आइए जानते हैं इस बिल के पारित होने पर क्या बदलाव आएगा।

IBBI के स्पष्टीकरण अब कानून के रूप लेंगे

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले बदलावों को तीन वर्गों में बांटा जा सकता है। पहला बदलाव स्पष्टीकरण से जुड़े होंगे, जिन्हें इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया (IBBI) ने नियमों के जरिए पेश किए हैं और अब उन्हें कानून का रूप दिया जा रहा है। दूसरा बदलाव इनसॉल्वेंसी की प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करने के लिए किया जा रहा है। तीसरे बदलाव का असर स्टेकहोल्डर्स के अधिकारों पर पड़ सकता है।

2022 रेनबॉ पेपर्स मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटेगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें