Credit Cards

IDBI Bank Stake Sale: 2025 के आखिरी तक बिक जाएगा आईडीबीआई बैंक! यहां तक का काम हो गया पूरा

IDBI Bank Stake Sale: आईडीबीआई बैंक में सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री का काम इस साल 2025 के आखिरी तक पूरा हो जाएगा। डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज के सेक्रेटरी एम नागाराजू ने इससे जुड़ा ऐलान आज किया है। एम नागाराजू ने आज 5 मई को ऐलान किया कि आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी की बिक्री इस साल 2025 में हो जाएगी

अपडेटेड May 05, 2025 पर 2:49 PM
Story continues below Advertisement
करीब दो साल पहले जनवरी 2023 में सरकार को IDBI Bank में 60.72 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए कई एक्सप्रेशंस ऑफ इंटेरेस्ट (EoI) मिले थे।

IDBI Bank Stake Sale: आईडीबीआई बैंक में सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री का काम इस साल 2025 के आखिरी तक पूरा हो जाएगा। डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज के सेक्रेटरी एम नागाराजू ने इससे जुड़ा ऐलान आज किया है। एम नागाराजू ने आज 5 मई को ऐलान किया कि आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी की बिक्री इस साल 2025 में हो जाएगी। उन्होंने ये बातें फर्स्ट रेजिडेंशियल मॉर्गेज-बैक्ड सिक्योरिटीज की लिस्टिंग के मौके पर कही। बता दें कि केंद्र सरकार और देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी की योजना बैंक में कुल मिलाकर 61 फीसदी के करीब हिस्सेदारी बेचने की है। इसमें सरकार की योजना 30.48 फीसदी हिस्सदारी और एलआईसी की योजना 30.24 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की है।

दो साल पहले सरकार को मिले थे कई EoI

करीब दो साल पहले जनवरी 2023 में सरकार को बैंक में 60.72 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए कई एक्सप्रेशंस ऑफ इंटेरेस्ट (EoI) मिले थे। इसमें जिन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया था, अब वह ड्यू डिलिजेंस में लगे हुए हैं। पिछले महीने 9 अप्रैल को DIPAM (डिपार्टमेंट ऑफ इंवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट) के सेक्रेटरी अरुणिश चावला ने कहा था कि आईडीबीआई बैंक की रणनीतिक बिक्री का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसमें डेटा रूम तक एक्सेस और एसेट वैल्यूएशन जैसे अहम काम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।


वित्त वर्ष 2025-26 के लिए क्या है सरकार का लक्ष्य?

आईडीबीआई बैंक की विनिवेश का काम इस कैलेंडर वर्ष 2025-26 में पूरा होने की उम्मीद है। इस वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्र सरकार ने 47 हजार करोड़ रुपये के विनिवेश और एसेट मोनेटाइजेशन का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य में आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी की बिक्री बड़ा योगदान करेगी।

IDBI Bank Results : वित्त वर्ष 2025 में हुआ 7515 करोड़ रुपए रिकॉर्ड मुनाफा, 21% डिविडेंड का भी ऐलान

Ashish Dhawan Portfolio: मार्च तिमाही में नहीं जोड़ा कोई नया स्टॉक, लेकिन इन शेयरों के वजन में हुआ बदलाव

Ather Energy IPO Listing: अलॉटमेंट के बाद अब लिस्टिंग का इंतजार, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।