Get App

IFBA 2022: बोरोसिल को मिला 'बेस्ट फैमिली बिजनेस का अवॉर्ड, जानें आज के बाकी विजेताओं के बारे में

मनीकंट्रोल के इंडियन फैमिली बिजनेस अवार्ड्स 2022 (Indian Family Business Awards 2022) ने शनिवार को कुछ ऐसे फैमिली बिजनेस की पहचान की और उन्हें सम्मानित किया, जो भारतीय इकोनॉमी और समाज को बदलने और आकार देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इन विजेताओं को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सम्मानित किया

Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 19, 2023 पर 11:31 PM
IFBA 2022: बोरोसिल को मिला 'बेस्ट फैमिली बिजनेस का अवॉर्ड, जानें आज के बाकी विजेताओं के बारे में
इस वर्ष का बेस्ट फैमिली बिजनेस का अवॉर्ड बोरोसिल (Borosil) ने जीता

IFBA 2022: भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए पिछले एक दशक में 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' पर काफी जोर रहा है। इस लक्ष्य को हासिल करने की अगुआई खासतौर से फैमिली बिजनेस ने की है, जिसने कई लोगों को रोजगार देते हुए इनोवेशन, ट्रांसफॉर्मेशन और गवर्नेंस को महत्व दिया है। इनमें से कुछ बिजनेस पहले से ही अगली पीढ़ी के लीडर्स को सौंपने के क्रम हैं, जो अपने खुद के लक्ष्य को तय करते हुए विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।

वॉटरफील्ड एडवाइजर्स और ग्रांट थॉर्नटन के सहयोग से आयोजित मनीकंट्रोल के इंडियन फैमिली बिजनेस अवार्ड्स 2022 (Indian Family Business Awards 2022) ने शनिवार को कुछ ऐसे ही फैमिली बिजनेस वाले एंटरप्राइजेज की पहचान की और उन्हें सम्मानित किया, जो भारतीय इकोनॉमी और समाज को बदलने और आकार देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इन विजेताओं को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सम्मानित किया। आइए विभिन्न कैटेगेरी के विजेताओं पर एक नजर डालते हैं-

सुपर कैटेगरी

इस वर्ष का बेस्ट फैमिली बिजनेस का अवॉर्ड बोरोसिल (Borosil) ने जीता। बोरोसिल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीवर खेरुका ने पीयूष गोयल से अवॉर्ड स्वीकार किया। 1962 में इस कंपनी की शुरुआत 'इंडस्ट्रियल एंड इंजीनियरिंग अपार्टस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में हुई थी। आज उस सफर को दो सूचीबद्ध कंपनियों - बोरोसिल लिमिटेड और बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड के जरिए आगे बढ़ाया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें