Credit Cards

IIP: देश का औद्योगिक उत्पादन अप्रैल में 7.1% बढ़ा, पिछले 8 महीनों का सबसे ऊंचा स्तर

IIP Data: देश का औद्योगिक उत्पादन इस साल अप्रैल में 7.1 फीसदी बढ़ा है, जो अर्थव्यवस्था के मोर्च पर एक अच्छी खबर है

अपडेटेड Jun 10, 2022 पर 7:22 PM
Story continues below Advertisement
सांख्यिकी मंत्रालय ने शुक्रवार को देश की इंडस्ट्रियल ग्रोथ से जुड़े आंकड़े जारी किए

भारत का औद्योगिक उत्पादन (Industrial Production) इस साल अप्रैल में 7.1 फीसदी बढ़ा है। औद्योगिक उत्पादन में बढ़ोतरी को इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के जरिए मापा जाता है। सांख्यिकी मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ो के मुताबिक देश की इंडस्ट्रियल ग्रोथ अप्रैल में बढ़कर 7.1 फीसदी रही, जो मार्च में 2.2 फीसदी थी।

अप्रैल में 7.1 की फीसदी ग्रोथ पिछले 8 महीनों में दर्ज की सबसे अधिक ग्रोथ रेट है। हालांकि इसे लो बेस इफेक्ट का भी फायदा मिला है। आंकड़ों के अनुसार, मौजूदा वित्त वर्ष के पहले महीने में मैन्युफैक्चरिंग में 6.3 फीसदी की बढ़ोचरी दर्ज की गई है।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर की वजह से पिछले साल के इसी महीने में बढ़ोतरी दर का विश्लेषण किया जाना अभी बाकी है। महामारी की वजह से उस समय औद्योगिक उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ था। आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल महीने में बिजली उत्पादन 11.8 फीसदी और खनन उत्पादन 7.8 फीसदी बढ़ा।


यह भी पढ़ें- J Kumar Infra का शेयर 12 दिन में 38% मजबूत, कमजोर बाजार में भी दिखा रहा दम

उपयोगिता आधारित वर्गीकरण के अनुसार, इस साल अप्रैल के दौरान कैपिटल गुड्स के मामले में 14.7 फीसदी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 8.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके अलावा प्राइमरी गुड्स, इंटरमीडिएट गुड्स, इंफ्रास्ट्रक्टर गुड्स और कंज्यूमर नॉन-ड्यूरेबल्स में क्रमशः 10.1 फीसदी, 7.6 फीसदी, 3.8 फीसदी और 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की हुई।

अप्रैल महीने के IIP आंकड़ों को आप नीचे दिए टेबल में विस्तार से देख सकते हैं-

अप्रैल 2022 मार्च 2022 अप्रैल 2021
IIP ग्रोथ 7.1% 2.2% 133.5%
    खनन 7.8% 3.9% 36.5%
    मैन्युफैक्चरिंग 6.3% 1.4% 196.0%
    इलेक्ट्रिसिटी 11.8% 6.1% 38.5%
यूज-बेस्ट क्लासिफिकेशन
प्राइमरी गुड्स 10.1% 5.7% 36.9%
कैपिटल गुड्स 14.7% 2.0% 1,028.6%
इंटरमीडिएट गुड्स 7.6% 1.8% 213.0%
इंफ्रास्ट्रक्चर गुड्स 3.8% 6.7% 609.4%
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 8.5% -2.6% 1,778.2%
कंज्यूमर नॉन-ड्यूरेबल्स 0.3% -4.6% 92.6%

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।