Credit Cards

IIP Growth: देश के औद्योगिक उत्पादन में पिछले 18 महीनों की सबसे बड़ी गिरावट, अगस्त में माइनस 0.8% रही IIP ग्रोथ

देश का औद्योगिक उत्पादन (IIP) अगस्त में घटकर माइनस 0.8 फीसदी (-0.8%) रहा, जो इसका पिछले 18 महीनों का सबसे निचला स्तर है

अपडेटेड Oct 12, 2022 पर 8:19 PM
Story continues below Advertisement
IIP growth: जुलाई में देश का औद्योगिक उत्पादन 2.2 फीसदी बढ़ा था

देश का औद्योगिक उत्पादन (IIP) अगस्त में घटकर माइनस 0.8 फीसदी (-0.8%) रहा, जो इसका पिछले 18 महीनों का सबसे निचला स्तर है। नेशनल स्टैटिस्टिक ऑर्गनाइजेशन (NSO) ने बुधवार 12 अक्टूबर को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। इससे पहले जुलाई में देश का औद्योगिक उत्पादन 2.2 फीसदी बढ़ा था। वहीं पिछले साल अगस्त में भी औद्योगिक उत्पादन 13 प्रतिशत बढ़ा था।

औद्योगिक उत्पादन में ग्रोथ को औद्योगिक उत्पादन सूचकांक या इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के जरिए मापा जाता है।

अगस्त महीने की IIP ग्रोथ (-0.8% ) अर्थशास्त्रियों के अनुमानों से कम है। मनीकंट्रोल के एक पोल में 16 अर्थशास्त्रियों ने IIP ग्रोथ के अगस्त महीने में घटकर 1.7 फीसदी पर रहने का अनुमान जताया था।


यह भी पढ़ें- HCL Tech ने शेयरहोल्डर्स को दिया दिवाली गिफ्ट, प्रति शेयर 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा

आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त, 2022 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 0.7 फीसदी सिकुड़ गया। इसके अलावा माइनिंग उत्पादन में 3.9 फीसदी की गिरावट आई। वहीं इस दौरान बिजली उत्पादन 1.4 प्रतिशत बढ़ा।

बता दें कि अप्रैल 2020 में कोरोना महामारी के कारण औद्योगिक उत्पादन पर काफी नकारात्मक असर पड़ा था और यह 57.3 फीसदी नीचे आ गया था।

IIP आंकड़ों को आप विस्तार से नीचे दिए टेबल में देख सकते हैं-

अगस्त 2022 जुलाई 2022 अगस्त 2021
IIP ग्रोथ -0.8% 2.2% 13.0%
    माइनिंग -3.9% -3.3% 23.3%
    मैन्युफैक्चरिंग -0.7% 3.0% 11.1%
    इलेक्ट्रिसिटी 1.4% 2.3% 16.0%
उपयोग के आधार पर वर्गीकरण
प्राइमरी गुड्स 1.7% 2.5% 16.9%
कैपिटल गुड्स 5.0% 5.7% 20.0%
इंटरमीडिएट गुड्स 0.6% 3.8% 11.8%
इंफ्रास्ट्रक्चर गुड्स 1.7% 3.8% 13.5%
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स -2.5% 2.3% 11.1%
कंज्यूमर नॉन-ड्यूरेबल्स -9.9% -2.8% 5.9%

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।