Get App

फर्टिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर रेयर अर्थ तक... चीन से रिश्ते सुधरने पर उद्योग जगत को मिलेगा तगड़ा बूस्ट

Modi Xi meeting: SCO शिखर सम्मेलन में मोदी-शी मुलाकात से भारत-चीन के तनावपूर्ण रिश्तों में नरमी दिखी है। इससे उद्योग जगत को भी काफी फायदा हो सकता है। भारत को फर्टिलाइजर, रेयर अर्थ, इलेक्ट्रॉनिक्स और FDI में सहयोग की उम्मीद है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 31, 2025 पर 8:56 PM
फर्टिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर रेयर अर्थ तक... चीन से रिश्ते सुधरने पर उद्योग जगत को मिलेगा तगड़ा बूस्ट
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को बढ़ाने के लिए चीनी सहयोग की कोशिश कर रहा है।

Modi Xi meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन से इतर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। बैठक में मोदी ने कहा कि भारत आपसी भरोसे, सम्मान और संवेदनशीलता पर आधारित रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि दोनों देशों का सहयोग 2.8 अरब लोगों के कल्याण से जुड़ा है।

दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीद के कारण भारत पर 27 अगस्त से 50% टैरिफ लगा दिया है। इससे भारतीय निर्यातकों पर दबाव बढ़ा है और सरकार पर वैकल्पिक सप्लाई चैन और साझेदारियों की खोज की जिम्मेदारी आ गई है।

सूत्रों के मुताबिक, चीन के साथ रिश्तों में आई मौजूदा नरमी का इस्तेमाल भारत व्यापारिक लाभ के लिए कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत उर्वरक, रेयर अर्थ मिनरल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) जैसे अहम क्षेत्रों में प्रगति की उम्मीद कर रहा है। यह ऐसे समय में हो रहा है, जब अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाकर दबाव बढ़ा दिया है।

फर्टिलाइजर पर राहत मिलने की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें