भाविश अग्रवाल की ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने आज 16 अक्टूबर को ओला शक्ति (Ola Shakti) लॉन्च किया है। ओला शक्ति एक पोर्टेबल डिवाइस है जिसका इस्तेमाल घर पर एसी और रेफ्रिजरेटर, खेतों और कारोबारी जगहों पर पानी के पंपों को बिजली देने के लिए किया जा सकता है। इस लॉन्च के साथ ही इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली कंपनी ने बैट्री एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स (BESS) सेगमेंट में एंट्री कर दी है। कंपनी ने ओला शक्ति के जरिए मोबिलिटी सेक्टर के बाहर पांव पसार हैं और क्लीन एनर्जी इकोसिस्टम में दखल किया है। कंपनी की योजना इस मार्केट में बिना अतिरिक्त पूंजीगत खर्च यानी कैपिटल एक्सपेंडिचर के मौजूदा गीगाफैक्ट्री, 4680 सेल टेक्नोलॉजी और देश भर में फैले स्टोर नेटवर्क के जरिए विस्तार की है। भाविश अग्रवाल का कहना है कि ओला इलेक्ट्रिक के मौजूदा सर्विसेज सेंटर्स और नेटवर्क को एनर्जी स्टोरेज से जुड़े काम के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा और कंपनी का नेटवर्क सेंटर्स लगातार बढ़ रहा है।