Get App

Ola Shakti लॉन्च, ओला इलेक्ट्रिक की नई सेगमेंट में एंट्री, ₹999 से बुकिंग शुरू, इस दिन से होगी डिलीवरी

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने लंबी छलांग लगाई है। इसने ओला शक्ति (Ola Shakti) लॉन्च कर बैट्री एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स (BSEE) सेगमेंट में एंट्री की है। इस मौके पर कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने खुलासा किया कि कंपनी का नाम ओला ऑटो (Ola Auto) क्यों नहीं रखा गया। चेक करें ओला शक्ति की खूबियां, कीमत और डिलीवरी के बारे में

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 1:37 PM
Ola Shakti  लॉन्च, ओला इलेक्ट्रिक की नई सेगमेंट में एंट्री, ₹999 से बुकिंग शुरू, इस दिन से होगी डिलीवरी
भाविश अग्रवाल की ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने आज 16 अक्टूबर को ओला शक्ति (Ola Shakti) लॉन्च किया है। ओला शक्ति एक पोर्टेबल डिवाइस है जिसका इस्तेमाल घर पर एसी और रेफ्रिजरेटर, खेतों और कारोबारी जगहों पर पानी के पंपों को बिजली देने के लिए किया जा सकता है।

भाविश अग्रवाल की ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने आज 16 अक्टूबर को ओला शक्ति (Ola Shakti) लॉन्च किया है। ओला शक्ति एक पोर्टेबल डिवाइस है जिसका इस्तेमाल घर पर एसी और रेफ्रिजरेटर, खेतों और कारोबारी जगहों पर पानी के पंपों को बिजली देने के लिए किया जा सकता है। इस लॉन्च के साथ ही इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली कंपनी ने बैट्री एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स (BESS) सेगमेंट में एंट्री कर दी है। कंपनी ने ओला शक्ति के जरिए मोबिलिटी सेक्टर के बाहर पांव पसार हैं और क्लीन एनर्जी इकोसिस्टम में दखल किया है। कंपनी की योजना इस मार्केट में बिना अतिरिक्त पूंजीगत खर्च यानी कैपिटल एक्सपेंडिचर के मौजूदा गीगाफैक्ट्री, 4680 सेल टेक्नोलॉजी और देश भर में फैले स्टोर नेटवर्क के जरिए विस्तार की है। भाविश अग्रवाल का कहना है कि ओला इलेक्ट्रिक के मौजूदा सर्विसेज सेंटर्स और नेटवर्क को एनर्जी स्टोरेज से जुड़े काम के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा और कंपनी का नेटवर्क सेंटर्स लगातार बढ़ रहा है।

कब से मिलने लगेगी Ola Shakti?

ओला इलेक्ट्रिक के मुताबिक ओला शक्ति में इंस्टैंट पावर चेंज, वेदरप्रूफ आईपी67-रेटेड बैट्रीज और एक कनेक्टेड ऐप के जरिए रियल टाइम मॉनीटरिंग जैसे फीचर्स हैं। यह एयर कंडीशनर, फ्रिज, और पंप इत्यादि को फुल लोड पर 1.5 घंटे तक बैकअप पावर दे सकता है। ओला शक्ति को चार क्षमता में लॉन्च किया गया है- 1.5 kWh, 3 kWh, 5.2 kWh, और 9.1 kWh। पहले 10 हजार यूनिट्स के लिए 1.5 kWh के ओला शक्ति की कीमत ₹29,999,3 kWh की कीमत ₹55,999, 5.2 kWh की कीमत ₹1,19,999, और 9.1 kWh की कीमत ₹1,59,999 तय की गई है। प्री-बुकिंग्स ₹999 पर शुरू हो चुकी है और डिलीवरी अगले साल 2026 में मकर संक्रांति से शुरू होगी।

इस कारण Ola Auto नहीं, Ola Electric रखा नाम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें