Nestle India September Quarter Results: मैगी, किटकैट, नैस्केफै जैसे ब्रांड्स की मालिक नेस्ले इंडिया ने जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 743.17 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 899.49 करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 10.5 प्रतिशत बढ़कर 5643.61 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2024 तिमाही में यह 5104 करोड़ रुपये था।
