Retail Inflation in October: 14 नवंबर की शाम सरकार और RBI को बड़ी राहत देने वाली खबर आई। रिटेल इनफ्लेशन ( Retail Inflation Rate) अक्टूबर में घटकर 6.77 फीसदी पर आ गया। यह पिछले 3 महीनों में रिटेल इनफ्लेशन का सबसे कम आंकड़ा है। सितंबर में रिटेल इनफ्लेशन 7.41 फीसदी था।