जनरेटिव AI के लिए Infosys और NVIDIA आए साथ, 50000 एंप्लॉयीज को ट्रेनिंग देने का भी प्लान

यह NVIDIA का भारत में इस माह तीसरा बड़ा कोलैबोरेशन है।इन्फोसिस अपने व्यावसायिक संचालन में फुल-स्टैक NVIDIA जेनरेटिव AI प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती है। इसमें हार्डवेयर और एंटरप्राइज-ग्रेड सॉफ्टवेयर भी शामिल हैं। साथ ही ग्राहकों को जेनरेटिव AI एप्लिकेशन बनाने में मदद करती है। Infosys के चेयरमैन और को-फाउंडर नंदन नीलेकणि ने एक बयान में कहा है कि कंपनी बेहतर AI-बेस्ड सेवाएं प्रदान करने के लिए AI-फर्स्ट कंपनी में तब्दील हो रही है

अपडेटेड Sep 21, 2023 पर 9:01 AM
Story continues below Advertisement
दोनों कंपनियां 5G, साइबर सुरक्षा और एनर्जी ट्रांजिशन जैसे क्षेत्रों में AI-संचालित समाधान भी मिलकर विकसित कर रही हैं।

भारतीय आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) और यूएस की चिपमेकर NVIDIA ने एक पार्टनरशिप की है। इसका मकसद एंटरप्राइजेस को जनरेटिव AI ऐप्लीकेशंस और सॉल्युशंस से मदद करना है। साथ ही इन्फोसिस ने घोषणा की है कि वह NVIDIA सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करेगी ताकि कंपनी के 50000 एंप्लॉयीज को NVIDIA AI टेक्नोलॉजी पर ट्रेनिंग दी जा सके। दोनों कंपनियों ने मॉडल, टूल, रनटाइम्स और जीपीयू सिस्टम के NVIDIA AI एंटरप्राइज इकोसिस्टम को इन्फोसिस टोपाज में लाने की योजना की घोषणा की है। इन्फोसिस टोपाज- सर्विसेज, सॉल्युशंस और प्लेटफार्म्स का AI-फर्स्ट सेट है, जो GenAI टेक्नोलॉजीस का इस्तेमाल करके बिजनेस वैल्यू बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।

NVIDIA के साथ इस इंटीग्रेशन से से इन्फोसिस अपने ग्राहकों के लिए जेनेरिक AI को उनके व्यवसायों में आसानी से इंटीग्रेट करने की पेशकश करेगी। यह NVIDIA का भारत में इस माह तीसरा बड़ा कोलैबोरेशन है। इन्फोसिस अपने व्यावसायिक संचालन में फुल-स्टैक NVIDIA जेनरेटिव AI प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती है। इसमें हार्डवेयर और एंटरप्राइज-ग्रेड सॉफ्टवेयर भी शामिल हैं। साथ ही ग्राहकों को जेनरेटिव AI एप्लिकेशन बनाने में मदद करती है।

डिजिटलाइजेशन ऐप्लीकेशंस तक एक्सटेंड होगी पार्टनरशिप


दोनों कंपनियों ने कहा है कि यह सहयोग, डिजिटलाइजेशन ऐप्लीकेशंस तक विस्तारित होगा, जिसमें 3D वर्कफ्लो, डिजाइन कोलैबोरेशन, डिजिटल ट्विन, वर्ल्ड साइम्युलेशन आदि में उद्यम उपयोग के मामलों के लिए समाधान विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। दोनों कंपनियां 5G, साइबर सुरक्षा और एनर्जी ट्रांजिशन जैसे क्षेत्रों में AI-संचालित समाधान भी मिलकर विकसित कर रही हैं।

Asian Development Bank ने घटाया भारत का ग्रोथ रेट अनुमान, 6.3% की दर से बढ़ सकती है देश की अर्थव्यवस्था

AI-फर्स्ट कंपनी में तब्दील हो रही इन्फोसिस

इन्फोसिस के चेयरमैन और को-फाउंडर नंदन नीलेकणि ने एक बयान में कहा है कि कंपनी बेहतर AI-बेस्ड सेवाएं प्रदान करने के लिए AI-फर्स्ट कंपनी में तब्दील हो रही है। हमारे क्लाइंट जटिल AI इस्तेमाल के मामलों को भी देख रहे हैं, जो उनकी संपूर्ण वैल्यू चेन में महत्वपूर्ण व्यावसायिक मूल्य बढ़ा सकते हैं। इन्फोसिस टोपाज की पेशकशें और समाधान, NVIDIA के कोर स्टैक के पूरक हैं। अपनी शक्तियों को मिलाकर और NVIDIA AI टेक्नोलॉजी पर अपने 50,000 एंप्लॉयीज को ट्रेनिंग देकर हम एंड-टू-एंड इंडस्ट्री लीडिंग AI सॉल्युशंस बना रहे हैं। यह उद्यमों को AI-फर्स्ट बनने की उनकी यात्रा में मदद करेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।