Infosys : जयेश संघराजका होंगे नए CFO, नीलांजन रॉय ने दिया इस्तीफा

Infosys ने नए CFO के नियुक्ति की घोषणा भी कर दी है। आईटी दिग्गज ने कहा कि 1 अप्रैल से जयेश संघराजका (Jayesh Sanghrajka) कंपनी के नए CFO होंगे। आज 11 दिसंबर को Infosys के शेयरों में 0.13 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह स्टॉक 1488.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

अपडेटेड Dec 11, 2023 पर 10:00 PM
Story continues below Advertisement
Infosys के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नीलांजन रॉय (Nilanjan Roy) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

दिग्गज आईटी कंपनी Infosys के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नीलांजन रॉय (Nilanjan Roy) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 31 मार्च 2024 से प्रभावी होगा। इसके साथ ही कंपनी ने नए CFO के नियुक्ति की घोषणा भी कर दी है। आईटी दिग्गज ने कहा कि 1 अप्रैल से जयेश संघराजका (Jayesh Sanghrajka) कंपनी के नए CFO होंगे। आज 11 दिसंबर को Infosys के शेयरों में 0.13 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह स्टॉक 1488.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

रॉय का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब इंफोसिस के साथ-साथ अन्य आईटी कंपनियों में सीनियर अधिकारियों के इस्तीफे की संख्या बढ़ रही है। इससे पहले फार्मर प्रेसिडेंट रवि कुमार एस और मोहित जोशी ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था।

कौन हैं संघराजका


संघराजका इंफोसिस में दो कार्यकाल के दौरान 18 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत हैं और उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं। वे वर्तमान में एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और डिप्टी चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हैं। उनके पास 25 वर्षों से अधिक का एक्सपीरियंस है और वह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।

कंपनी के CEO का बयान

जयेश संघराजका की नियुक्ति के बारे में बात करते हुए इंफोसिस के CEO और MD सलिल पारेख ने कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि जयेश चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर का पद संभालेंगे। डिप्टी सीएफओ के रूप में वे कई वर्षों से वित्त कार्य में कई विभागों का नेतृत्व कर रहे हैं और उनके अनुभव और ज्ञान की गहराई इस कार्य को अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने में हमारी मदद करेगी।" उन्होंने आगे कहा, "मैं पिछले पांच सालों में कार्यों का कुशल नेतृत्व करने के लिए नीलांजन की सराहना करना चाहता हूं और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।"

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Dec 11, 2023 9:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।