Credit Cards

Infosys ने किया इस सेमीकंडक्टर डिजाइन फर्म का अधिग्रहण, 280 करोड़ रुपये में हुई डील

Infosys : सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल खिलौनों से लेकर स्मार्ट डिवाइस तक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में होता है। यह इन दिनों इसलिए सुर्खियों में हैं क्योंकि कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बूम का अधिकतम लाभ उठाने के लिए सबसे शक्तिशाली चिप्स बनाने की होड़ में हैं

अपडेटेड Jan 11, 2024 पर 5:33 PM
Story continues below Advertisement
Infosys ने एक सेमीकंडक्टर डिजाइन फर्म के अधिग्रहण का ऐलान किया है।

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी Infosys ने एक सेमीकंडक्टर डिजाइन फर्म के अधिग्रहण का ऐलान किया है। कंपनी लीडिंग सेमीकंडक्टर डिजाइन और एम्बेडेड सर्विस प्रोवाइडर InSemi का अधिग्रहण करेगी। Infosys ने आज 11 जनवरी को तिमाही नतीजों के साथ ही यह जानकारी दी है। इस डील के तहत आईटी कंपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 280 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।

Infosys का बयान

आईटी सर्विसेज कंपनी ने कहा, "यह स्ट्रेटेजिक इनवेस्टमेंट इंफोसिस की इंजीनियरिंग R&D क्षमताओं को और मजबूत करेगी। यह पहल ग्लोबल क्लाइंट्स के साथ मिलकर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी में मदद करने की कंपनी प्रतिबद्धता को दिखाती है।"


सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल खिलौनों से लेकर स्मार्ट डिवाइस तक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में होता है। यह इन दिनों इसलिए सुर्खियों में हैं क्योंकि कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बूम का अधिकतम लाभ उठाने के लिए सबसे शक्तिशाली चिप्स बनाने की होड़ में हैं।

InSemi के बारे में

InSemi की स्थापना साल 2013 में हुई है। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन, प्लेटफ़ॉर्म डिजाइन, ऑटोमेशन, एम्बेडेड और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी में एक्सपर्टाइज के साथ एंड-टू-एंड सेमीकंडक्टर डिजाइन सर्विसेज प्रोवाइड करती है। यह सेमी-कंडक्टर, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव और हाई-टेक इंडस्ट्री में लीडिंग ग्लोबल कॉर्पोरेशन को सेवा प्रदान करती है।

कैसे रहे Infosys के तिमाही नतीजे

इंफोसिस लिमिटेड ने FY24 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 7.3 फीसदी की गिरावट आई है और यह 6,106 करोड़ रुपये पर आ गया है। दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1.3 फीसदी बढ़कर 38,821 करोड़ रुपये रहा यह एनालिस्ट के 38,630 करोड़ रुपये के रेवेन्यू अनुमान से अधिक है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।