Infosys ने पेश किया पहला AI ऑफरिंग Toapz, क्लाइंट्स ने दिखाई दिलचस्पी

इंफोसिस ने कहा है कि उसने AI का पहला कोर विकसित करने के लिए अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फ्रेमवर्क का इस्तेमाल किया है। इसका 12,000 से ज्यादा स्थितियों में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है

अपडेटेड May 23, 2023 पर 6:15 PM
Story continues below Advertisement
AI में कंपनी की यह कोशिश ऐसे वक्त हुई है, जब इंफोसिस के बड़े मार्केट्स-अमेरिका और यूरोप में टेक्नोलॉजी की डिमांड घट रही है।

Infosys ने 23 मई को Topaz पेश किया। इसमें डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और जेनेरेटिव AI का इस्तेमाल किया गया है। इससे तेजी से विकसित हो रही इस टेक्नोलॉजी के महत्व का पता चलता है। इंफोसिस ने कहा है कि उसने AI का पहला कोर विकसित करने के लिए अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फ्रेमवर्क का इस्तेमाल किया है। इसका 12,000 से ज्यादा स्थितियों में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल 10 प्लेटफॉर्म पर किया जा सकता है।

क्लाइंट्स ने दिखाई जबर्दस्त दिलचस्पी

AI में कंपनी की यह कोशिश ऐसे वक्त हुई है, जब इंफोसिस के बड़े मार्केट्स-अमेरिका और यूरोप में टेक्नोलॉजी की डिमांड घट रही है। AI की इस पहली ऑफरिंग से कंपनी को क्लाइंट्स को ज्यादा ऑप्शंस उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। हालांकि, पिछले कुछ समय से कंपनियां टेक्नोलॉजी पर खर्च के मामले में सावधानी बरत रही हैं। कंपनी के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा कि हम अपने क्लाइंट्स की दिलचस्पी इस तरह के एफिशिएंसी और प्रोडक्टिविटी-इनहैंसिंग प्रोग्राम में देखी है।


यह भी पढ़ें : Income Tax Return की Online Filing के लिए फॉर्म 1 और 4 जारी किए गए

कंपनी के बिजनेसेज को फायदा

उन्होंने कहा कि बिजनेसेज भी फ्यूचर में अपनी ग्रोथ को सुरक्षित करना चाहते हैं। हमारे अपने बिजनेसेज को भी टोपाज से बहुत फायदा हुआ है। इससे जेनेरेटिव एआई प्लेटफॉर्म्स और डेटा सॉल्यूशंस का एक साथ इस्तेमाल करने में मदद मिली है। कंपनी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और डिलीवरी के को-हेड सतीश एचसी ने कहा कि कंपनी पहले अपने ऑर्गेनाइजेशन में ही एआई के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती है। इससे मिले अनुभव के बाद हम क्लाइंट्स के लिए सॉल्यूशन तैयार करेंगे। इंफोसिस के क्लाइंट्स में Fortune 500 बैंक, रिटेल फर्म सहित कई दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।

AI ऑफरिंग के लिए कंपनियों में होड़

उन्होंने कहा, "हम अपने क्लाइंट्स से इसके बारे में कई तरह की सलाह लेंगे। हम उनसे यह भी जानना चाहेंगे कि आज जो रिस्क हैं, उनसे निपटने के लिए हमें किस तरह की तैयारी की जरूरत है।" आईटी फर्मों के बीच भी इस फील्ड में आगे निकलने के लिहाज से प्रतियोगिता बढ़ रही है।

कॉग्निजेंट ने भी बढ़ाया फोकस

Cognizant के सीईओ रवि कुमार एस ने मार्च तिमाही के नतीजे पेश करने के दौरान कहा था कि जेनेरेटिव एआई में मिली सफलता से क्लाइंट्स के बिजनेस में बड़ा बदलाव लाने के साथ हमारी अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाना मुमकिन है। कंपनी ने कहा था कि वह इस सॉल्यूशन को कॉमन चैलेजेंज का मुकाबला करने के लिए तैयार करना चाहती है।

टीसीएस सेंटर ऑफ एक्सेलेंस बनाएगी

कुमार ने कहा था कि हम एआई जेनरेट करने के लिए ऐसे पायलट्स पर काम कर रहे हैं, जिससे हमें कंसल्टिंग, डिजाइन, इंजीनियरिंग और ऑपरेशंस की रफ्तार बढ़ाने में मदद मिलेगी। हम लंबी अवधि में अपनी प्रोडक्टिविटी को दोगुना करने का लक्ष्य तय कर सकते हैं। इसी तरह TCS के सीओओ एनजी सुब्रमण्यम ने कहा था कि जेनेरेटिव एआई के लिए कंपनी एक सेंटर ऑफ एक्सेलेंस बनाएगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।