Credit Cards

Go Digit General Insurance IPO पहले इरडा ने दिया तगड़ा शॉक, इस कारण ठोक दिया 1 करोड़ रुपये की पेनाल्टी

Go Digit General Insurance IPO: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ लाने की तैयारी में है। उससे पहले इसे बीमा नियामक संस्था इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने तगड़ा झटका दिया है। इरडा ने गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। जानिए इरडा ने यह जुर्माना क्यों लगाया है और आईपीओ को लेकर इसकी योजना क्या है?

अपडेटेड May 08, 2024 पर 1:51 PM
Story continues below Advertisement
IRDAI,insurance regulator,Go Digit General Insurance,Go Digit ipo,Go Digit ipo penalty,Go Digit penalty,Go Digit ipo price band, moneycontrol,moneycontrol hindi,business news in hindi,इरडा, बीमा नियामक, गो डिजिट, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस,गो डिजिट आईपीओ, गो डिजिट आईपीओ प्राइस बैंड,

Go Digit General Insurance IPO: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ लाने की तैयारी में है। उससे पहले इसे बीमा नियामक संस्था इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने तगड़ा झटका दिया है। इरडा ने गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना कंपल्सरली कंवर्टिबल प्रिफरेंस शेयर्स (CCPS) के कंवर्जन रेश्यो में बदलाव का खुलासा नहीं करने के चलते लगा है जो इसकी पैरेंट कंपनी ने फेयरफैक्स (Fairfax) की एफएएल कॉरपोरेशन को जारी किए थे। इससे पहले इसी मामले में इरडा ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

क्या है पूरा मामला, जिसमें फंसी Go Digit General Insurance

गो डिजिट की पैरेंट कंपनी गो डिजिट इंफो वर्क्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (GDISPL) ने फेयरफॉक्स ग्रुप की एफएएल कॉरपोरशन को करीब 63 लाख सीसीपीएस जारी किए थे। वर्ष 2017 में ज्वाइंट वेंचर के दौरान 2.324 इक्विटी शेयर के बदले 1 सीसीपीएस पर सहमति बनी थी। बाद में कंपनी ने इसे पलटकर 1 शेयर के बदले 2.324 सीसीपीएस कर दिया। इरडा के 2 मई 2024 के आदेश के मुताबिक 63 लाख सीसीपीएस की बजाय 78 लाख सीसीपीएस जारी हुए थे। शेयर और सीसीपीएस के कंवर्जन रेश्यों में इस बदलाव का खुलासा कंपनी ने 11 अगस्त 2023 की तारीख में हुए ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट में संशोधन में दिखाया है और आईपीओ के ड्राफ्ट में भी दिखाया है लेकिन इस बदलाव से जुड़े सभी नियमों को पूरा नहीं किया है जो इंश्योरेंस एक्ट के सेक्शन 26 का उल्लंघन है।


गो डिजिट को इरडा ने 10 नवंबर 2023 को कारण बताओ नोटिस भेजा था। इस पर गो डिजिट ने स्वीकार किया था कि इसने ज्वाइंट वेंचर के एग्रीमेंट में बदलाव की अलग से एक कॉपी अथॉरिटी के पास नहीं भेजी। हालांकि कंपनी ने यह भी कहा कि यह पूरी तरह से गैर-इरातदन हुआ है। कंपनी ने बाद में व्यक्तिगत सुनवाई के लिए अनुरोध किया था लेकिन इसने बाद में अपनी रिक्वेस्ट वापस ले ली। कंपनी ने इरडा को से कहा कि वह पहले भेजे गए जवाब के हिसाब से ही इस मामले में फैसला ले।

IRDAI ने किस आधार पर लगाया जुर्माना

बीमा नियामन इरडा ने पाया कि ज्वाइंट वेंचर में बदलाव के खुलासे में काफी देरी हुई है। बीमा नियामक ने आगे कहा कि कंवर्जन रेश्यो में बदलाव और जारी होने वाले सीसीपीएस की संख्या में बदलाव अहम है क्योंकि इससे गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस की पैरेंट कंपनी के शेयरहोल्डिंग में बदलाव होगा, जब सीसीपीएस को इक्विटी शेयरों में बदला जाएगा। एफएएल कॉरपोरेशन पर कनाडा की फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स का मालिकाना हक है और इसकी GDISPL में 45.3% हिस्सेदारी है। फाउंडर कमेश गोयल की 14.96% और ओबन वेंचर्स एलएलपी की 39.79% हिस्सेदारी है। GDISPL की डिजिट इंश्योरेंस में 83.47% हिस्सेदारी है।

Go Digit IPO के बारे में डिटेल्स

गो डिजिट ने आईपीओ को लेकर वर्ष 2022 में योजना बनाई थी। कई बार अनुपालन में देरी के चलते आईपीओ में देरी हुई और आखिरकार मार्च में इसे आईपीओ को मंजूरी मिली। आने वाले कुछ हफ्तों में इसका आईपीओ आ सकता है। इसकी योजना आईपीओ के जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसके तहत 1250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की है। इसके अलावा 10.94 करोड़ इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल के तहत बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत इसके प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स 250 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। कंपनी के आईपीओ ड्राफ्ट के मुताबिक विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी शेयरहोल्डर्स हैं।

Why REC Shares recovers: आरबीआई के ड्राफ्ट पर दो दिन ढह गए थे शेयर, फिर आज क्यों लौटी तगड़ी खरीदारी?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।