नई और पुरानी गाड़ियों के लिए लोन मुहैया कराने वाली दिग्गज एनबीएफसी SK Finance आईपीओ लाने की तैयारी में है। इससे पहले एसके फाइनेंस ने नॉर्वेस्ट वेंचर पार्टनर्स, टीपीजी ग्रोथ और बेरिंग प्राइवेट इक्विटी इंडिया जैसे मौजूदा निवेशकों से 1328 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है। इस निवेशकों के अलावा ड्यूरो कैपिटल, एक्सिस अल्टनेटिव्स, अनंत कैपिटल और मिरे एसेट वेंचर इनवेस्टमेंट्स (इंडिया) ने भी इनकमिंग इनवेस्टर के रूप में कंपनी में पैसे डालने का फैसला किया। मोतीलाल ओसवाल की प्राइवेट इक्विटी फर्म-MO अल्टरनेट इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स ने भी इस भारी-भरकम फंडरेज में इनकमिंग इनवेस्टर के रूप में हिस्सा लिया। मोतीलाल ओसवाल की प्राइवेट इक्विटी फर्म ने इसमें 415 करोड़ रुपये का निवेश किया। एसके फाइनेंस ने जो फंड जुटाया है, वह प्राइमरी और सेकंडरी कैपिटल के रूप में है।