Axis Bank Q3 Results: मुनाफे में 4% का उछाल, NPA की ऐसी है हालत

Axis Bank Q3 Results: दिसंबर 2023 तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा 4 फीसदी बढ़ा लेकिन यह मार्केट की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। हालांकि मार्केट के अनुमान से यह थोड़ी ही पीछे रही। बैंक को चालू वित्त 2023-24 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2023 में 6071 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो सालाना आधार पर 4 फीसदी अधिक रहा

अपडेटेड Jan 23, 2024 पर 5:17 PM
Story continues below Advertisement
Axis Bank का मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 4 फीसदी उछलकर 6071 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ब्याज से इसे 12532 करोड़ रुपये की नेट इनकम हासिल हुई।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Axis Bank Q3 Results: दिसंबर 2023 तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा 4 फीसदी बढ़ा लेकिन यह मार्केट की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। हालांकि मार्केट के अनुमान से यह थोड़ी ही पीछे रही। बैंक को चालू वित्त 2023-24 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2023 में 6071 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो सालाना आधार पर 4 फीसदी अधिक रहा। वहीं मार्केट का अनुमान 6114 करोड़ रुपये पर था। शेयरों की बात करें तो आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में यह भी फिसल गया और आज BSE पर यह 2.84 फीसदी की गिरावट के साथ 1088.90 रुपये के भाव (Axis Bank Share Price) पर बंद हुआ है।

    Axis Bank Q3 Results की खास बातें

    एक्सिस बैंक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 4 फीसदी उछलकर 6071 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ब्याज से इसे 12532 करोड़ रुपये की नेट इनकम हासिल हुई। नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.01 फीसदी पर रहा और बैंक ने अपने पूरे अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड्स (AIF) के लिए 182 करोड़ रुपये का प्रोविजन रखा है। इसका ग्रॉस एनपीए सालाना आधार पर 2.38 फीसदी से गिरकर 1.58 फीसदी पर आ गया लेकिन नेट एनपीए एक फ्लैट 0.26 फीसदी पर बना रहा।


    बैंक का टोटल डिपॉजिट्स सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 10.04 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया जिसमें सेविंग्स अकाउंट डिपॉजिट 16 फीसदी और करेंट अकाउंट डिपॉजिट 5 फीसदी बढ़ी। टर्म डिपॉजिट्स में 24 फीसदी की उछाल रही। टोटल डिपॉजिट्स में करेंट और सेविंग्स अकाउंट डिपॉजिट्स की हिस्सेदारी 42 फीसदी रही। बैंक का एडवांसेज सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 9.32 लाख करोड़ रुपये रहा। रिटेल लोन 27 फीसदी उछलकर 5.46 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया जिसमें सिक्योर्ड लोन की हिस्सेदारी 75 फीसदी रही और होम लोन 30 फीसदी।

    Why Market Crash: इस कारण Nifty आया 21300 के नीचे, अब आगे ये है रुझान

    शेयरों ने रिटर्न कैसा दिया है?

    एक्सिस बैंक के शेयर पिछले साल 16 मार्च 2023 को एक साल के निचले स्तर 814.25 रुपये पर थे। इस लेवल से 9 महीने में यह 41 फीसदी से अधिक उछलकर 5 दिसंबर 2023 को 1,151.50 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की यह तेजी थम गई और इस लेवल से फिलहाल यह 5 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Jan 23, 2024 5:17 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।