Why Market Crash: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव दिखा। हालांकि आज की गिरावट ने पूरे मार्केट को ढहा दिया। कुछ दिन पहले निफ्टी 22 हजार के पार बंद हुआ था और आज हालत ये है कि Nifty 50 टूटकर 21300 के नीचे आ गया। वहीं सेंसेक्स (Sensex) की बात करें तो पिछले हफ्ते यह 73300 के पार पहुंचकर बंद हुआ था लेकिन अब यह भी 70500 के नीचे आ गया है। मार्केट में बिकवाली का यह दबाव बैंकिंग, रियल्टी, एफएमसीजी और मेटल शेयरों में गिरावट के चलते बना। एशियन मार्केट से भी कमजोर संकेतों ने इस पर दबाव डाला। निफ्टी आज 1.54 फीसदी फिसलकर 21238.80 और सेंसेक्स भी 1.54 फीसदी गिरकर 21238.80 पर बंद हुआ है।
सेक्टरवाइज क्या है स्थिति
घरेलू मार्केट में आज बिकवाली का काफी दबाव रहा और न सिर्फ निफ्टी और सेंसेक्स में ही भारी गिरावट रही बल्कि स्मॉलकैप और मिडकैप सेगमेंट भी मार्केट की घबराहट का झटका नहीं झेल सके। अब सेक्टरवाइज बात करें तो HDFC Bank और SBI में चार फीसदी तक की गिरावट ने निफ्टी बैंक पर दबाव डाला। निफ्टी बैंक आज 2.36 फीसदी फिसलकर बंद हुआ है। फार्मा शेयरों ने आज मार्केट को संभालने की कोशिश की और निफ्टी फार्मा 1.66 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है। सबसे अधिक फिसलन निफ्टी मीडिया में रही और यह 12.87 फीसदी कमजोर हुआ। निफ्टी रियल्टी आज 5.31 फीसदी, ऑयल एंड गैस 347 फीसदी और निफ्टी मेटल 3.43 फीसदी कमजोर हुआ है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) अजीत मिश्र का कहना है कि इस हफ्ते मार्केट में वोलैटिलिटी काफी हाई रहेगी क्योंकि इस समय कंपनियों के वित्तीय नतीजे आ रहे हैं और इस हफ्ते ही जनवरी महीने के डेरिवेटिव एक्सपायरी यानी मंथली एक्सपायरी है। वैश्विक स्तर पर भी संकेत मिले-जुले हैं लेकिन अजीत मिश्र का मानना है कि अमेरिकी मार्केट की मजबूती से इसे सपोर्ट मिलेगा।
च्वाइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता के मुताबिक निफ्टी को 21550, फिर 21500 और फिर 21450 पर सपोर्ट मिलेगा। वहीं हायर साइड पर इसे 21700, फिर 21750 और फिर 21800 के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है। देवेन के मुताबिक बैंक निफ्टी के चार्ट से संकेत मिल रहे हैं कि इसे 45800, फिर 45650 और फिर 45500 पर सपोर्ट मिल सकता है और अपसाइड बात करें तो निफ्टी बैंक को ऊपर जाने पर 46500, फिर 46700 और फिर 46800 पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।