Get App

Just Dial Q1 Results: जून तिमाही में 13% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू और यूजर ग्रोथ में भी उछाल

Just Dial Q1 Results: जस्ट डायल का Q1 FY26 मुनाफा 13% बढ़कर ₹160 करोड़ पहुंच गया। रेवेन्यू, यूजर ग्रोथ, पेड कैंपेन और इनवेस्टमेंट इनकम में भी मजबूती दिखी। बुधवार को जस्ट डायल के स्टॉक पर निवेशकों का फोकस रहेगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 11:22 PM
Just Dial Q1 Results: जून तिमाही में 13% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू और यूजर ग्रोथ में भी उछाल
Just Dial पर अब 230.5 मिलियन इमेजेज और 153.7 मिलियन रेटिंग्स व रिव्यूज हैं।

Just Dial Q1 Results: लोकल सर्च इंजन Just Dial Ltd ने मंगलवार, 15 जुलाई को अपने जून तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13% बढ़कर ₹160 करोड़ हो गया। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹141 करोड़ था।

रेवेन्यू और ऑपरेशनल परफॉर्मेंस

जस्ट डायल का ऑपरेशनल रेवेन्यू 6.2% बढ़कर ₹298 करोड़ पहुंच गया। पिछले साल इसी अवधि में यह ₹281 करोड़ था। ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी का EBITDA 7.2% बढ़कर ₹86.4 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹80.6 करोड़ था। EBITDA मार्जिन 29% रहा। यह पिछले साल की समान अवधि में 28.7% था।

यूजर ग्रोथ और लिस्टिंग डेटा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें