L&T को बेंगलुरु सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट में मिला एक और बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, हजार करोड़ से ज्यादा है वैल्यू

अगस्त 2023 में L&T, रेल सिविल वर्क टेंडर के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी। हालांकि, सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट को देख रही KRIDE, दक्षिण पश्चिम रेलवे से जमीन ट्रांसफर में देरी के कारण वर्क ऑर्डर जारी नहीं कर सकी। L&T को मिला कॉन्ट्रैक्ट 30 माह के अंदर पूरा किया जाना है। इससे पहले, L&T को कॉरिडोर-2 का काम सौंपा गया था

अपडेटेड Dec 31, 2023 पर 11:20 AM
Story continues below Advertisement
इस टेंडर के साथ, बेंगलुरु सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट के लिए 72.08 किमी की कुल लंबाई का सिविल वर्क (एलिवेटेड और एट ग्रेड) प्रदान किया गया है।

इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को बेंगलुरु सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट के लिए 1,040.51 करोड़ रुपये का एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट 46 किलोमीटर लंबी कनका लाइन (हीलालिगे-राजनुकुंटे) के सिविल वर्क के लिए है और रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (कर्नाटक) लिमिटेड (KRIDE) की ओर से दिया गया है। जारी किए गए बयान में कहा गया है कि प्रोजेक्ट में कनका लाइन (कॉरिडोर 4) के लिए हीलालिगे और राजानुकुंटे के बीच 8.9 किलोमीटर तक फैले एक ऊंचे पुल (एलिवेटेड वायाडक्ट) का डिजाइन और निर्माण शामिल है। कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) बेसिस पर दिया गया है।

अगस्त 2023 में L&T, रेल सिविल वर्क टेंडर के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी। हालांकि, सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट को देख रही KRIDE, दक्षिण पश्चिम रेलवे से जमीन ट्रांसफर में देरी के कारण वर्क ऑर्डर जारी नहीं कर सकी। KRIDE ने जनवरी 2023 में कनका लाइन के सिविल इंजीनियरिंग वर्क के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं। L&T को मिला कॉन्ट्रैक्ट 30 माह के अंदर पूरा किया जाना है। इसके लिए काम जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।

जल्द मिल जाएगी 115.5 एकड़ जमीन


KRIDE की ओर से बयान में कहा गया है, "दक्षिण पश्चिम रेलवे, कॉरिडोर-4 (हीलालिगे-राजानुकुंटे) के लिए 115.5 एकड़ रेलवे भूमि सौंपने की एडवांस्ड स्टेज में है, और जल्द ही हैंडओवर की उम्मीद है।" कनका लाइन में राजानुकुंटे, मुद्दनहल्ली, येलाहंका (इंटरचेंज), जक्कुर, हेगड़े नगर, थानिसंड्रा, हेनूर, होरामवु, चन्नासांड्रा, बेन्निगनहल्ली (इंटरचेंज), कग्गदासपुरा, डोड्डनकुंडी, मराठाहल्ली, बेलंदूर रोड, कार्मेलाराम, अंबेडकर नगर, हुस्कुर, सिंगेना अग्रहारा (फ्यूचर), बोम्मासंद्रा (फ्यूचर) और हीलालिगे स्टेशन शामिल होंगे।

IPO से पहले Ola Electric के लिए आई खुशखबरी, PLI स्कीम में सब्सिडी पाने वाली पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी बनी

कॉन्ट्रैक्ट में डबल-डेकर वायाडक्ट भी शामिल

इस कॉन्ट्रैक्ट में येलहंका के पास सबअर्बन रेल कॉरिडोर-1 (केएसआर बेंगलुरु- देवनहल्ली) और कॉरिडोर -4 (हीलालिगे-राजानुकुंटे) के लिए 1.2 किमी के डबल-डेकर वायाडक्ट का निर्माण भी शामिल है। इसके अतिरिक्त, इसमें बेन्निगनहल्ली के पास बेंगलुरु मेट्रो वायाडक्ट के नीचे 500 मीटर तक फैले एक सबअर्बन रेल एलिवेटेड वायाडक्ट का निर्माण शामिल है, जो सबअर्बन रेल और बेंगलुरु मेट्रो के बीच रास्ते का अधिकार साझा करता है। इससे पहले, एलएंडटी को कॉरिडोर-2 (चिक्काबनवारा से बयाप्पनहल्ली 25.2 किमी) का काम सौंपा गया था और निर्माण गतिविधियां चल रही हैं।

इस टेंडर के साथ, बेंगलुरु सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट के लिए 72.08 किमी की कुल लंबाई का सिविल वर्क (एलिवेटेड और एट ग्रेड) प्रदान किया गया है। यह कुल प्रोजेक्ट अलाइनमेंट का लगभग 50 प्रतिशत कवर करता है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 31, 2023 9:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।