Layoff News: नेटवर्किंग कंपनी सिस्को (Cisco) के लिए चौथी तिमाही यानी मई-जुलाई 2024 मार्केट की उम्मीद से भी बेहतर रही। हालांकि कंपनी दुनिया भर से अपने करीब 7 फीसदी एंप्लॉयीज की छंटनी करने वाली है। इसका असर शेयरों पर भी दिखा और शेयरों की खरीदारी बढ़ी। इस साल यह दूसरी बार है जब सिस्को में बड़े पैमाने पर छंटनी होने जा रही है। फरवरी में इसके 5 फीसदी एंप्लॉयीज की छुट्टी की गई थी जिसके तहत 4 हजार को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी। वित्त वर्ष 2023 (अगस्त-जुलाई) के आखिरी में इसके 84,900 एंप्लॉयीज थे।