Get App

Cisco Layoffs: सिस्को में एक बार फिर छंटनी की गाज, 7% एंप्लॉयीज की होगी छुट्टी

Layoff News: नेटवर्किंग कंपनी सिस्को (Cisco) के लिए चौथी तिमाही यानी मई-जुलाई 2024 मार्केट की उम्मीद से भी बेहतर रही। हालांकि कंपनी दुनिया भर से अपने करीब 7 फीसदी एंप्लॉयीज की छंटनी करने वाली है। इसका असर शेयरों पर भी दिखा और शेयरों की खरीदारी बढ़ी। इस साल यह दूसरी बार है जब सिस्को में बड़े पैमाने पर छंटनी होने जा रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 15, 2024 पर 12:27 PM
Cisco Layoffs: सिस्को में एक बार फिर छंटनी की गाज, 7% एंप्लॉयीज की होगी छुट्टी
फरवरी में सिस्को के 5 फीसदी एंप्लॉयीज की छुट्टी की गई थी जिसके तहत 4 हजार को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी। अब एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी होने जा रही है।

Layoff News: नेटवर्किंग कंपनी सिस्को (Cisco) के लिए चौथी तिमाही यानी मई-जुलाई 2024 मार्केट की उम्मीद से भी बेहतर रही। हालांकि कंपनी दुनिया भर से अपने करीब 7 फीसदी एंप्लॉयीज की छंटनी करने वाली है। इसका असर शेयरों पर भी दिखा और शेयरों की खरीदारी बढ़ी। इस साल यह दूसरी बार है जब सिस्को में बड़े पैमाने पर छंटनी होने जा रही है। फरवरी में इसके 5 फीसदी एंप्लॉयीज की छुट्टी की गई थी जिसके तहत 4 हजार को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी। वित्त वर्ष 2023 (अगस्त-जुलाई) के आखिरी में इसके 84,900 एंप्लॉयीज थे।

Cisco Q4 रिजल्ट की खास बातें

सिस्को को 1364 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल हुआ जो लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप (LSEG) के 1354 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक रहा। इसके अलावा प्रति शेयर कमाई 87 सेंट रही जो 85 सेंट के अनुमान से अधिक रही। नतीजे के साथ कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह भी जानकारी दी कि यह एक रीस्ट्रक्चरिंग प्लान पर काम कर रही है जिस पर 100 करोड़ डॉलर का खर्च (इसमें टैक्स अभी निकाला नहीं गया है) आएगा। कंपनी का कहना है कि रीस्ट्र्क्चरिंग से इसे ग्रोथ वाली जगहों पर निवेश करने का मौका मिलेगा और कारोबारी की क्षमता भी बढ़ेगी। इस पर जो खर्च आएगा, उसमें से 70-80 करोड़ डॉलर का खर्च तो इसी तिमाही में आएगा और बाकी वित्त वर्ष 2025 के बाकी महीने में खर्च किया जाएगा।

लगातार तीसरे तिमाही सेल्स में गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें