वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को बजट भाषण में एलआईसी की लिस्टिंग का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि सरकार एयर इंडिया का निजीकरण कर चुकी है और एलआईसी का आईपीओ जल्द आएगा। चालू वित्त वर्ष में सरकार के विनिवेश प्रोग्राम की सफलता एलआईसी के आईपीओ पर निर्भर करती है। सरकार की पूरी कोशिश 31 मार्च से पहले एलआईसी को स्टॉक मार्केट्स में लिस्ट कराने की है। यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।