Get App

LIC Q1 Results: सरकारी कंपनी को ₹10987 करोड़ का मुनाफा, प्रीमियम इनकम में भी उछाल; फोकस में रहेगा स्टॉक

LIC Q1 Results: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का जूQ1 FY26 में ₹10,987 करोड़ का मुनाफा हुआ है। प्रीमियम इनकम और सॉल्वेंसी रेशियो में सुधार दिखा, जबकि ग्रॉस NPA में गिरावट दर्ज हुई। जानिए रिजल्ट की पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 6:16 PM
LIC Q1 Results: सरकारी कंपनी को ₹10987 करोड़ का मुनाफा, प्रीमियम इनकम में भी उछाल; फोकस में रहेगा स्टॉक
LIC के शेयर गुरुवार को नतीजों के ऐलान से पहले 0.71% की गिरावट के साथ 886.40 रुपये पर बंद हुए।

LIC Q1 Results: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने वित्त वर्ष 2025-26 की जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। सरकारी कंपनी ने ₹10,987 करोड़ का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह पिछले साल की समान तिमाही में ₹10,461 करोड़ था यानी इसमें 5% की ग्रोथ हुई है।

कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय (net premium income) भी सालाना आधार पर 5% बढ़कर ₹1.19 लाख करोड़ हो गई। यह पिछले साल इसी अवधि में ₹1.14 लाख करोड़ थी। LIC का सॉल्वेंसी रेशियो Q1 FY26 में बढ़कर 2.17% हो गया, जो पिछले साल Q1 FY25 में 1.99% था।

LIC की एसेट क्वालिटी में सुधार

LIC की एसेट क्वालिटी (asset quality) में भी सुधार हुआ है। ग्रॉस NPA और नेट NPA में क्रमशः 21% और 36% की कमी दर्ज की गई, जो घटकर ₹8,436.5 करोड़ और ₹4 करोड़ रह गए। इस तिमाही में ग्रॉस NPA रेशियो 1.42% रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 1.95% था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें