M&M Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 24% बढ़ा, ऑपरेशंस से इनकम 22% उछली

M&M Q1 Results: कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके कुल खर्च 41280.14 करोड़ रुपये के रहे। ऑपरेशंस से इनकम 45529.19 करोड़ रुपये दर्ज की गई। 30 जुलाई को Mahindra & Mahindra का शेयर BSE पर 0.28 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 3205.95 रुपये पर बंद हुआ

अपडेटेड Jul 30, 2025 पर 7:00 PM
Story continues below Advertisement
महिंद्रा एंड महिंद्रा में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 18.44 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

M&M June Quarter Results: आनंद महिंद्रा के ग्रुप महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 24 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 4083.32 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 3282.63 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से इनकम 45529.19 करोड़ रुपये दर्ज की गई। यह जून 2024 तिमाही की इनकम 37217.72 करोड़ रुपये से 22 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके कुल खर्च 41280.14 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 33330.06 करोड़ रुपये के थे। महिंद्रा एंड महिंद्रा में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 18.44 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

कंपनी ने बयान में कहा है कि ऑटो और फार्म सेक्टर ने ग्रोथ और मार्जिन को बरकरार रखा और मुनाफा 20 प्रतिशत बढ़ा। फाइनेंशियल सर्विसेज के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट यानि AUM 15 प्रतिशत बढ़ो। टेक महिंद्रा के EBIT मार्जिन में 260 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी हुई। Mahindra Logistics का रेवेन्यू 14 प्रतिशत बढ़ा।


शेयर मामूली ​बढ़त के साथ बंद

30 जुलाई को Mahindra & Mahindra का शेयर BSE पर 0.28 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 3205.95 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये के करीब है। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। यह 2 साल में 118 प्रतिशत चढ़ा है। 3 महीनों में कीमत 10 प्रतिशत उछली है।शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 3,302.90 रुपये है, जो 23 जुलाई 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 2,360.45 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।

Indigo Q1 Results: इंटरग्लोब एविएशन का मुनाफा 20% गिरा, पैसेंजर 12% बढ़े

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jul 30, 2025 6:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।