Mahindra & Mahindra Q2 Results: सितंबर तिमाही में 46 फीसदी बढ़ा महिंद्रा एंड महिंद्रा का प्रॉफिट

Mahindra and Mahindra (M&M) ने 11 नवंबर को सितंबर तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया। इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू में भी उछाल आया है। सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA साल दर साल आधार पर 50 फीसदी बढ़कर 2,496 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Nov 11, 2022 पर 1:32 PM
Story continues below Advertisement
M&M का प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 2,090 करोड़ रुपये रहा।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Mahindra & Mahindra Q2 Results: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सितंबर तिमाही के अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 46 फीसदी बढ़कर 2,090 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की सितंबर तिमाही में कंपनी ने 1,433 करोड़ रुपये प्रॉफिट कमाया था। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू भी 57 फीसदी उछाल के साथ 13,314 करोड़ रुपये पहुंच गया।

    M&M के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ डॉ. अनीश शाह ने कहा, "हमारे शानदार वित्तीय नतीजें उस प्रोग्रेस को दिखाते हैं जो हमने स्टेटेजिक लेवल पर हासिल की है। ऑटो सेगमेंट ने इस ग्रोथ का नेतृत्व किया है। लेकिन हमारी ग्रुप कंपनियों के बिजनेस का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।"

    यह भी पढ़ें : Janet Yellen India Visit: अमेरिकी वित्त मंत्री ने कहा, ग्लोबल सप्लाई चेन को मजबूत बनाने में अमेरिका का प्रमुख सहयोगी है इंडिया


    फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA साल दर साल आधार पर 50 फीसदी बढ़कर 2,496 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 1,661 करोड़ रुपये था। कंपनी की सेल्स वॉल्यूम भी सितंबर तिमाही में 75 तक के उछाल के साथ 1,74,098 यूनिट्स रही। एक साल पहले की समान अवधि में यह 99,334 यूनिट्स थी। हालांकि, कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन एक साल पहले के 12.47 फीसदी से घटकर 11.98 फीसदी पर आ गया।

    मुंबई की इस कंपनी ने कहा है कि सितंबर तिमाही में उसने अब तक का सबसे ज्यादा स्टैंडएलोन और कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू हासिल किया है। M&M के ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर मनोज भट्ट ने कहा, "कॉस्ट मैनेजमेंट और ऑपरेशनल मीट्रिक्स पर फोकस की वजह से हमारी शानदार रेवेन्यू ग्रोथ ने हमें अब तक का सबसे ज्यादा स्टैंडएलोन प्रॉफिट हासिल करने में मदद की है।"

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Nov 11, 2022 1:06 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।