Mahindra & Mahindra Q2 Results: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सितंबर तिमाही के अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 46 फीसदी बढ़कर 2,090 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की सितंबर तिमाही में कंपनी ने 1,433 करोड़ रुपये प्रॉफिट कमाया था। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू भी 57 फीसदी उछाल के साथ 13,314 करोड़ रुपये पहुंच गया।
M&M के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ डॉ. अनीश शाह ने कहा, "हमारे शानदार वित्तीय नतीजें उस प्रोग्रेस को दिखाते हैं जो हमने स्टेटेजिक लेवल पर हासिल की है। ऑटो सेगमेंट ने इस ग्रोथ का नेतृत्व किया है। लेकिन हमारी ग्रुप कंपनियों के बिजनेस का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।"
फाइनेंशियल ईयर 2022-23 की सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA साल दर साल आधार पर 50 फीसदी बढ़कर 2,496 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 1,661 करोड़ रुपये था। कंपनी की सेल्स वॉल्यूम भी सितंबर तिमाही में 75 तक के उछाल के साथ 1,74,098 यूनिट्स रही। एक साल पहले की समान अवधि में यह 99,334 यूनिट्स थी। हालांकि, कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन एक साल पहले के 12.47 फीसदी से घटकर 11.98 फीसदी पर आ गया।
मुंबई की इस कंपनी ने कहा है कि सितंबर तिमाही में उसने अब तक का सबसे ज्यादा स्टैंडएलोन और कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू हासिल किया है। M&M के ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर मनोज भट्ट ने कहा, "कॉस्ट मैनेजमेंट और ऑपरेशनल मीट्रिक्स पर फोकस की वजह से हमारी शानदार रेवेन्यू ग्रोथ ने हमें अब तक का सबसे ज्यादा स्टैंडएलोन प्रॉफिट हासिल करने में मदद की है।"