Get App

Maruti Suzuki ने अगस्त में बनाई कुल 159815 गाड़ियां, बिक्री 26% बढ़ी

अगस्त 2022 में कंपनी के कुल एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 4.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और यह 20,619 यूनिट से बढ़कर 21481 यूनिट पर आ गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2022 पर 3:01 PM
Maruti Suzuki ने अगस्त में बनाई कुल 159815 गाड़ियां, बिक्री 26% बढ़ी
अगस्त 2022 में मारुति ने लाइट कमर्शियल व्हीकल Super Carry की 3774 यूनिट बनाई है जबकि अगस्त 2021 में इसकी 2569 यूनिट बनाई थी

2 सितंबर की की गई एक रेग्यूलेटरी फाइलिंग में मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया है कि अगस्त महीने में उसके उत्पादन में जोरदार बढ़ोतरी हुई है। अगस्त महीने में कंपनी ने 1,59,815 वाहनों का उत्पादन किया है जबकि अगस्त 2021 में कंपनी ने 1,13,397 वाहन बनाए थे।

अगस्त उत्पादन

मारुति ने बताया है कि अगस्त 2022 में Alto और S-presso जैसे मिनी कारों का उत्पादन 20768 यूनिट रहा है जो कि अगस्त 2021 में 20,332 यूनिट रहा था। इसी तरह अगस्त 2022 में कॉम्पैक्ट सेगमेंट में आने वाले Baleno, Celerio, Dzire, Ignis कारों का उत्पादन 85205 यूनिट रहा है जो कि अगस्त 2021 में 47640 यूनिट रहा था।

इसी तरह मिड साइज ciaz का उत्पादन अगस्त 2022 में 2515 यूनिट रहा है जो कि अगस्त 2021 में 3001 यूनिट रहा था। इसी तरह अगस्त महीने में Brezza, Ertiga, S-Cross और XL6 जैसे यूटिलिटी वाहन सेगमेंट का उत्पादन अगस्त 2022 में 35697 यूनिट रहा है जबकि अगस्त 2021में 29965 यूनिट रहा था। अगस्त 2022 में कंपनी ने 11856 यूनिट Eeco वैन का उत्पादन किया है। जबकि अगस्त 2021 में 10430 Eeco वेन का उत्पादन किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें