इंडियन मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के सबसे बड़े लीडर्स में से एक आरसी भार्गव (RC Bhargava) ने प्रमोटरों से अपनी कंपनियों में अधिक धन लगाने का आग्रह किया है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि कुछ प्रमोटर्स अपनी कंपनी की ग्रोथ के लिए निवेश करने में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं। उनका कहना है कि प्रमोटर्स का यह रवैया देश की मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ को नुकसान पहुंचा रहा है। सीएनबीसी-टीवी18 से खास बातचीत में भार्गव ने यह बात कही।