Get App

प्रमोटर्स का फोकस कंपनी की ग्रोथ के बजाय पर्सनल वेल्थ बढ़ाने पर, मैन्युफैक्चरिंग को हो रहा नुकसान: RC Bhargava

मेक इन इंडिया प्रोग्राम के 10 साल पूरे होने के बारे में बात करते हुए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन RC Bhargava ने कहा कि पिछले दस सालों में सरकार की नीतियों ने मैन्युफैक्चरिंग को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में सरकार के भरोसे ने प्राइवेट सेक्टर में जोश भर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2024 पर 6:01 PM
प्रमोटर्स का फोकस कंपनी की ग्रोथ के बजाय पर्सनल वेल्थ बढ़ाने पर, मैन्युफैक्चरिंग को हो रहा नुकसान: RC Bhargava
मारुति सुजुकी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि कुछ प्रमोटर्स अपनी कंपनी की ग्रोथ के लिए निवेश करने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं।

इंडियन मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के सबसे बड़े लीडर्स में से एक आरसी भार्गव (RC Bhargava) ने प्रमोटरों से अपनी कंपनियों में अधिक धन लगाने का आग्रह किया है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि कुछ प्रमोटर्स अपनी कंपनी की ग्रोथ के लिए निवेश करने में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं। उनका कहना है कि प्रमोटर्स का यह रवैया देश की मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ को नुकसान पहुंचा रहा है। सीएनबीसी-टीवी18 से खास बातचीत में भार्गव ने यह बात कही।

प्रमोटर्स की दिलचस्पी कंपनी की ग्रोथ पर नहीं: RC Bhargava 

भार्गव ने कहा, "बहुत से प्रमोटर अपनी कंपनियों के विकास के लिए जरूरी कदम उठाने में दिलचस्पी नहीं रखते और पर्सनल वेल्थ क्रिएशन को लेकर ज्यादा चिंतित हैं। वे निजी संपत्ति, क्वालिटी ऑफ लाइफ, संपत्ति जमा करने, घर और हवाई जहाज खरीदने को लेकर ज्यादा चिंतित हैं।" उन्होंने कहा कि कंपनी में ज्यादा पैसा लगाया जाना चाहिए और विकास में निवेश किया जाना चाहिए।

मेक इन इंडिया प्रोग्राम के 10 साल पूरे होने के बारे में सीएनबीसी-टीवी18 से बात करते हुए भार्गव ने कहा कि पिछले दस सालों में सरकार की नीतियों ने मैन्युफैक्चरिंग को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में सरकार के भरोसे ने प्राइवेट सेक्टर में जोश भर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें