Credit Cards

मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमोटर अनलजीत सिंह बेच सकते हैं कंपनी में हिस्सेदारी

Max Financial Services के प्रमोटर अनलजीत सिंह अगर अपनी हिस्सेदारी बेचते हैं तो ये स्टेक खरीदने वाली कंपनी को ओपन ऑफर लाना होगा

अपडेटेड Nov 30, 2022 पर 2:00 PM
Story continues below Advertisement
मनीकंट्रोल ने इस मामले में ज्यादा जानकारी के लिए जब ईमेल भेजी तो मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमोटर ग्रुप ने स्टेक सेल की खबर से साफ इनकार कर दिया

Max Financial Services के प्रमोटर अनलजीत सिंह (Analjit Singh) कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचकर फंड जुटाने की तैयारी में है। तीन अलग-अलग सूत्रों ने मनीकंट्रोल को इस डील के बारे में जानकारी दी है। माना जाता है कि अनलजीत सिंह ने हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीद है कि Max Financial Services का वैल्यूएशन 27,000 करोड़ रुपए रह सकता है।

एक सूत्र ने बताया, "हिस्सेदारी बेचने के बाद ओपन ऑफर लाना होगा। क्योंकि अनलजीत सिंह बड़ी हिस्सेदारी बेच रहे हैं और इससे कंपनी का कंट्रोल भी बदल जाएगा।" Max Financial Services के प्रमोटर अनलजीत सिंह अगर अपनी हिस्सेदारी बेचते हैं तो ये स्टेक खरीदने वाली कंपनी को ओपन ऑफर लाना होगा क्योंकि सिंह बड़ी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं।

मनीकंट्रोल ने इस मामले में ज्यादा जानकारी के लिए जब ईमेल भेजी तो मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमोटर ग्रुप ने स्टेक सेल की खबर से साफ इनकार कर दिया। कंपनी ने ईमेल के जवाब में कहा, "यह गलत है। अनलजीत सिंह का कंपनी में निवेश बना हुआ है और वह कंपनी की ग्रोथ को लेकर आशांवित हैं।"


सूत्रों ने बताया कि कंपनी की हिस्सेदारी बेचने के लिए इनवेस्टमेंट बैंक नियुक्त किया जा चुका है। यह बैंक टॉप प्राइवेट इक्विटी कंपनियों से बातचीत कर रही है।

मित्सुबिसी सुमितोमो इंश्योरेंस (Mitsubishi Sumitomo Insurance) की मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज में 21.86% हिस्सेदारी है। मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज ही मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की पेरेंट कंपनी है। मैक्स लाइफ में 12.99% हिस्सेदारी के साथ एक्सिस बैंक को-प्रमोटर है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।