Credit Cards

Joy Alukkas: वह स्कूल ड्रॉपआउट जो आज है भारत का सबसे अमीर ज्वैलर, हजारों करोड़ की है नेटवर्थ

Joyalukkas के दुनिया भर में 160 शोरूम हैं, जिनमें से 100 भारत में हैं। इसकी योजना भारत में कुल शोरूमों की संख्या 130 तक ले जाने की है और यह उत्तर भारत में अपने विस्तार की प्रक्रिया में है। इसके दुनियाभर में 1 करोड़ ग्राहक हो चुके हैं और यह 10 लाख एक्सक्लूसिव डिजाइन तैयार कर चुका है। दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड ज्वैलरी रिटेल आउटलेट Joyalukkas का ही है, जो कि चेन्नई में है

अपडेटेड Oct 16, 2023 पर 8:10 AM
Story continues below Advertisement
लिस्ट में जॉय अलूकस को 50वें सबसे अमीर भारतीय के रूप में स्थान दिया गया।

Joyalukkas Group के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर जॉय अलूकस (Joy Alukkas) भारत के सबसे अमीर ज्वैलर बन गए हैं। यह जानकारी फोर्ब्स की 'इंडियाज 100 रिचेस्ट 2023' (Forbes India's 100 Richest 2023) लिस्ट से सामने आई है। इस लिस्ट में जॉय अलूकस को 50वें सबसे अमीर भारतीय के रूप में स्थान दिया गया। वह पिछले वर्ष की रैंकिंग में 69वें नंबर पर थे। इस वक्त जॉय अलूकस की नेटवर्थ 4.4 अरब डॉलर है। भारतीय करेंसी में यह 366 अरब रुपये से ज्यादा है। Joyalukkas एक ISO सर्टिफाइड मल्टी-नेशनल ज्वैलरी ग्रुप है।

साल 1956 में अलूकस के पिता वर्गीज अलूकस ने केरल के त्रिशूर में ज्वैलरी स्टोर से बिजनेस की शुरुआत की थी। जॉय अलूकस एक स्कूल ड्रॉपआउट हैं। उन्होंने पारिवारिक बिजनेस Alukkas Jewellery का​ विदेश में पहला स्टोर साल 1987 में अबू धाबी में खोला था। बाद में उन्होंने खुद का ब्रांड Joyalukkas शुरू किया।

साल के 5 महीने रहते हैं त्रिशूर में


पिता की मौत के बाद जॉय और उनके 4 भाइयों में कारोबार का बंटवारा हो गया और जॉय के हिस्से में UAE में 3 शोरूम आए। जॉय अलूकस वैसे तो दुबई में रहते हैं लेकिन साल के करीब 5 महीने वह त्रिशूर स्थित अपने घर में बिताते हैं। जॉय अलूकस की पत्नी जॉली जॉय, Joyalukkas Foundation की हेड हैं। वहीं बेटा जॉन पॉल, इंटरनेशनल ज्वैलरी बिजनेस का मैनेजिंग डायरेक्टर है।

दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ज्वैलरी रिटेल आउटलेट की मालिक

ज्वैलरी ब्रांड Joyalukkas का वित्त वर्ष 2022-23 में भारत में कुल कारोबार 14,513 करोड़ रुपये का और शुद्ध मुनाफा 899 करोड़ रुपये का रहा। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2024 के लिए 17,500 करोड़ रुपये के कारोबार और 1,100 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे का है। कंपनी के दुनिया भर में 160 शोरूम हैं, जिनमें से 100 भारत में हैं। इसकी योजना भारत में कुल शोरूमों की संख्या 130 तक ले जाने की है और यह उत्तर भारत में अपने विस्तार की प्रक्रिया में है। Joyalukkas अगले दो वित्त वर्षों में भारत में 30 नए शोरूम और विदेश में 10 आउटलेट खोलने के लिए लगभग 2,400 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्लान कर रही है। दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड ज्वैलरी रिटेल आउटलेट Joyalukkas का ही है, जो कि चेन्नई में है।

TCS ने "नौकरी घोटाला" मामले में की कार्रवाई, 16 कर्मचारी बर्खास्त, 6 वेंडर एंटिटी पर रोक

9000 कर्मचारी करते हैं काम

कंपनी के 11 देशों में मौजूद 160 शोरूम्स में 9000 से अधिक कर्मचारी हैं। इसके दुनियाभर में 1 करोड़ ग्राहक हो चुके हैं और यह 10 लाख एक्सक्लूसिव डिजाइन तैयार कर चुका है। भारत के ज्वैलरी मार्केट के 2023 के 76.77 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2027 तक 100 अरब अमेरिकी डॉलर को पार करने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2022 के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय ज्वैलरी मार्केट का 38 प्रतिशत अब संगठित क्षेत्र के तहत आता है, जिसके वित्त वर्ष 2026 तक बढ़कर 47 प्रतिशत होने का अनुमान है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।