MG Motor Sales Data: दिग्गज वाहन कंपनी एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) के लिए पिछला महीना बेहतर नहीं रहा। सप्लाई चेन की दिक्कतों के चलते पिछले महीने अगस्त 2022 में एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री 11 फीसदी गिर गई। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने कंपनी की 3823 गाड़ियों की बिक्री हुई थी जबकि एक साल पहले एमजी मोटर ने समान अवधि में 4315 यूनिट्स की बिक्री की थी। एमजी मोटर पूर्ण रूप से चीन के एसएआईसी मोटर कॉर्प के मालिकाना हक वाली वाहन कंपनी है।
आने वाले महीनों में कंपनी को सुधार की उम्मीद
कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक सप्लाई चेन में उतार-चढ़ाव के चलते उत्पादन में दिक्कतें आई जिसके चलते खुदरा बिक्री प्रभावित हुई। हालांकि अब कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में स्थिति में सुधार होगा। ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने सक्रिय तरीके से कई अहम कदम उठाए हैं जिसमें स्थानीय स्तर पर उत्पादन को बढ़ावा और अपने प्रोडक्ट मिक्स में एग्जीक्यूटिव व्हीकल्स वैरिएंट्स की लॉन्चिंग शामिल है।
बिक्री में गिरावट लेकिन ऑर्डर बुक मजबूत
एमजी मोटर इंडिया का कहना है कि इसका ऑर्डर बुक बहुत मजबूत है जिसके चलते आने वाली लॉन्चिंग को लेकर सकारात्मक रूझान दिख रहा है। एमजी मोटर ने ग्लोस्टर (Gloster) का नया वर्जन लॉन्च किया है, जिसमें सेफ्टी, स्टाइल और टेक्नोलॉजी पर काम किया गया है। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले समय में इस मॉडल लाइन अप की बिक्री दोगुनी हो सकती है। इसके अलावा इस साल के आखिरी तक कंपनी हेक्टर (Hector) का नया वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है और एमजी मोटर इंडिया को उम्मीद है कि यह कारोबार को मजबूत करेगी।