Credit Cards

MG Motor की खुदरा बिक्री में 11% गिरावट, इस कारण अगस्त में रिटेल सेल्स पर पड़ा असर

MG Motor पूर्ण रूप से चीन के एसएआईसी मोटर कॉर्प के मालिकाना हक वाली वाहन कंपनी है

अपडेटेड Sep 01, 2022 पर 1:23 PM
Story continues below Advertisement
सप्लाई चेन की दिक्कतों के चलते पिछले महीने अगस्त 2022 में एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री 11 फीसदी गिर गई।

MG Motor Sales Data: दिग्गज वाहन कंपनी एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) के लिए पिछला महीना बेहतर नहीं रहा। सप्लाई चेन की दिक्कतों के चलते पिछले महीने अगस्त 2022 में एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री 11 फीसदी गिर गई। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने कंपनी की 3823 गाड़ियों की बिक्री हुई थी जबकि एक साल पहले एमजी मोटर ने समान अवधि में 4315 यूनिट्स की बिक्री की थी। एमजी मोटर पूर्ण रूप से चीन के एसएआईसी मोटर कॉर्प के मालिकाना हक वाली वाहन कंपनी है।

DreamFolks Services के शेयरों का आज फाइनल होगा अलॉटमेंट; आपको मिला या नहीं, ऐसे करें चेक

आने वाले महीनों में कंपनी को सुधार की उम्मीद


कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक सप्लाई चेन में उतार-चढ़ाव के चलते उत्पादन में दिक्कतें आई जिसके चलते खुदरा बिक्री प्रभावित हुई। हालांकि अब कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में स्थिति में सुधार होगा। ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने सक्रिय तरीके से कई अहम कदम उठाए हैं जिसमें स्थानीय स्तर पर उत्पादन को बढ़ावा और अपने प्रोडक्ट मिक्स में एग्जीक्यूटिव व्हीकल्स वैरिएंट्स की लॉन्चिंग शामिल है।

Covid Zero की नीति के चलते चीन की मेगासिटी में मंगलवार से लॉकडाउन, इस वजह से पूरी दुनिया होगी प्रभावित

बिक्री में गिरावट लेकिन ऑर्डर बुक मजबूत

एमजी मोटर इंडिया का कहना है कि इसका ऑर्डर बुक बहुत मजबूत है जिसके चलते आने वाली लॉन्चिंग को लेकर सकारात्मक रूझान दिख रहा है। एमजी मोटर ने ग्लोस्टर (Gloster) का नया वर्जन लॉन्च किया है, जिसमें सेफ्टी, स्टाइल और टेक्नोलॉजी पर काम किया गया है। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले समय में इस मॉडल लाइन अप की बिक्री दोगुनी हो सकती है। इसके अलावा इस साल के आखिरी तक कंपनी हेक्टर (Hector) का नया वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है और एमजी मोटर इंडिया को उम्मीद है कि यह कारोबार को मजबूत करेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।