DreamFolks Services के शेयरों का आज फाइनल होगा अलॉटमेंट; आपको मिला या नहीं, ऐसे करें चेक

DreamFolks Services आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज फाइनल हो सकता है

अपडेटेड Sep 01, 2022 पर 12:26 PM
Story continues below Advertisement
DreamFolks Services आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज फाइनल हो सकता है

DreamFolks Services IPO: ड्रीमफॉक्स आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज 1 सितंबर को फाइनल हो सकता है। इस आईपीओ को लेकर निवेशकों का रूख शानदार रहा और 562 करोड़ रुपये का यह इश्यू 56.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर 110 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं। इससे ड्रीमफॉक्स के शेयरों की प्रीमियम भाव पर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। शेयरों की लिस्टिंग अगले हफ्ते 6 सितंबर को होगी। यह ंकंपनी  एयरपोर्ट पर फूड, स्पा और लाउंज जैसी सेवाओं का एक्सेस मुहैया कराती है।

Reliance की Pepsi-Coca Cola को टक्कर देने की तैयारी, इन दो ब्रांडों का किया अधिग्रहण

अलॉटमेंट होने के बाद यहां देख सकेंगे अपना स्टेटस


अगर आपने आईपीओ को सब्सक्राइब किया हुआ है तो अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद बीएसई या इश्यू के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया की वेबसाइट पर जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं। अगर आपको शेयर मिल जाते हैं तो यह 5 सितंबर को डीमैट खाते में क्रेडिट हो जाएगा और अगर नहीं मिलता है तो पैसे रिफंड होने की प्रक्रिया 2 सितंबर को शुरू होगी। शेयरों की बीएसई और एनएसई पर 6 सितंबर को लिस्टिंग होगी।

Covid Zero की नीति के चलते चीन की मेगासिटी में मंगलवार से लॉकडाउन, इस वजह से पूरी दुनिया होगी प्रभावित

लिंक इनटाइम पर स्टेटस चेक करने का स्टेपवाइज तरीका

  • https://linkintime.co.in/mipo/ipoallotment.html, इश्यू रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम की वेबसाइट पर आईपीओ अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। अलॉटमेंट का ऐलान होने के बाद इस लिंक पर जाएं।
  • यहां तीन विकल्प दिखेगा- पैन, एप्लीकेशन नंबर और डीपी क्लाइंट आईडी। इनमें से कोई एक विकल्प सेलेक्ट करें।
  • अगर पैन चुना है तो ड्रीमफॉक्स आईपीओ चुनने के बाद पैन भरें। अगर एप्लीकेशन नंबर चुना है तो एप्लीकेशन नंबर भरें और अगर डीपी क्लाइंट आईडी चुना है तो डिपॉजिटरी क्लाइंट आईडी भरें।
  • कैप्चा भरकर सबमिट करें.
  • आपके एप्लीकेशन का स्टेटस दिखने लगेगा यानी कि कितने शेयरों के लिए आपने अप्लाई किया था और कितना अलॉट हुआ है, इसकी पूरी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखने लगेगी।

BSE की वेबसाइट पर ऐसे देखें अलॉटमेंट स्टेटस

  • https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx, इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स की वेबसाइट पर इस डायरेक्ट लिंक पर भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • इश्यू टाइप में इक्विटी चुनें और ड्रॉप डाउन मेन्यू में से इश्यू नाम ड्रीमफॉक्स सर्विसेज चुनें।
  • एप्लीकेशन नंबर या पैन भरें।
  • ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करके सर्च टैब पर क्लिक करें।
  • शेयरों के अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस

ड्रीमफॉक्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 24 अगस्त से 26 अगस्त के बीच खुला था. यह पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल का था। निवेशकों का इसे शानदार रिस्पांस मिला और सबसे अधिक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 70.53 गुना सब्सक्राइब हुआ। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 37.66 गुना और खुदरा निवेशका का 43.66 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस इश्यू के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों का प्राइस बैंड 308-326 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

राष्ट्रपति बिडेन को ये दो भारतीय-अमेरिकी देंगे जरूरी सलाह, एडवाइजरी काउंसिल में हुई नियुक्ति

कंपनी के बारे में जानें

ड्रीमफॉक्स एयरपोर्ट पर यात्रियों को सेवाएं मुहैया कराती है। यह एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल पर काम करती है। इसके तहत ड्रीमफॉक्स भारत में कार्यरत वैश्विक कार्ड नेटवर्क और क्रेडिट व डेबिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों को एयरपोर्ट लाउंज ऑपरेटर्स व एयरपोर्ट से जुड़ी सर्विसेज देने वालों के साथ एक तकनीकी प्लेटफॉर्म पर जोड़ती है। इससे हवाई यात्रियों को लाउंज, फूड व बेवरेड, स्पा, ट्रांजिस्ट होटल्स और बैगेज ट्रांसफर जैसी सर्विसेज आसानी से मिलती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।