Mitsubishi करेगी भारत के कार सेल्स मार्केट में एंट्री, TVS Mobility में खरीद रही 30% से ज्यादा हिस्सेदारी

Mitsubishi की ओर से निवेश लगभग 3.3-6.6 करोड़ डॉलर तक होने की उम्मीद है। मित्सुबिशी का लक्ष्य नई कंपनी के माध्यम से स्थानीय ब्रांड्स के साथ-साथ जापानी कारों को भी बेचने का है। मित्सुबिशी अपने कर्मचारियों को डीलरशिप पर भेजने की योजना बना रही है। कंपनी नई सेवाएं शुरू करने की भी योजना बना रही है। भारत में TVS Mobility कार डीलरशिप ऑपरेट करने वाली दिग्गज कंपनी है

अपडेटेड Feb 19, 2024 पर 9:59 AM
Story continues below Advertisement
टीवीएस मोबिलिटी भारत में कार डीलरशिप ऑपरेट करने वाली दिग्गज कंपनी है।

जापान की मित्सुबिशी कॉर्प (Mitsubishi Corp) इस साल गर्मियों के सीजन में भारत में कार बिक्री कारोबार में उतरने के लिए तैयार है। यह टीवीएस मोबिलिटी (TVS Mobility) में 30 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल कर रही है। यह बात निक्केई एशिया की एक रिपोर्ट से सामने आई है। टीवीएस मोबिलिटी भारत में कार डीलरशिप ऑपरेट करने वाली दिग्गज कंपनी है। निक्केई एशिया रिपोर्ट में कहा गया है कि समझौते के तहत टीवीएस मोबिलिटी अपने कार बिक्री कारोबार को स्पिन ऑफ करेगी और मित्सुबिशी नई एंटिटी में 30 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी लेगी।

मित्सुबिशी की ओर से निवेश 5 अरब से 10 अरब येन यानि लगभग 3.3-6.6 करोड़ डॉलर तक होने की उम्मीद है। इस सौदे को नियामकीय मंजूरियां मिलना बाकी है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि निवेश को अंतिम रूप देने के बाद मित्सुबिशी अपने कर्मचारियों को डीलरशिप पर भेजने की योजना बना रही है।

हर कार ब्रांड के लिए होगा डेडीकेटेड शोरूम


नई कंपनी टीवीएस मोबिलिटी के 150 मौजूदा आउटलेट्स का इस्तेमाल करते हुए प्रत्येक कार ब्रांड के लिए डेडीकेटेड शोरूम बनाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में होंडा कारों की बिक्री बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा, जो पहले से ही टीवीएस के लाइनअप में हैं। मित्सुबिशी जापानी कार ब्रांड्स और मॉडल्स की रेंज को बढ़ाने के लिए जापानी व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स के साथ चर्चा का नेतृत्व करेगी।

Byju's Rights Issue: निवेशकों से मिला 30 करोड़ डॉलर का कमिटमेंट, नाराज इनवेस्टर्स को मनाने की भी हो रही कोशिश

EV भी होंगे ऑफर

डीलरशिप अपने लाइनअप के हिस्से के रूप में इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश करेगी। मित्सुबिशी का लक्ष्य भारत में ईवी को व्यापक रूप से अपनाने को बढ़ावा देना है। कंपनी नई सेवाएं शुरू करने की भी योजना बना रही है, जैसे कि ग्राहकों को स्मार्टफोन ऐप के माध्यम से मेंटेनेंस अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने और बीमा खरीदने में सक्षम बनाना। मित्सुबिशी का लक्ष्य नई कंपनी के माध्यम से स्थानीय ब्रांड्स के साथ-साथ जापानी कारों को भी बेचने का है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 19, 2024 9:35 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।