Byju's Rights Issue: निवेशकों से मिला 30 करोड़ डॉलर का कमिटमेंट, नाराज इनवेस्टर्स को मनाने की भी हो रही कोशिश

Byju's Rights Issue: Byju's ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए दो स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति की पेशकश की है। Byju's ने इस साल जनवरी में राइट्स इश्यू लॉन्च किया था। प्लान 22-25 करोड़ डॉलर की एंटरप्राइज वैल्यूएशन पर इक्विटी राइट्स इश्यू से 20 करोड़ डॉलर जुटाने का था। Byju's की पेरेंट कंपनी थिंक एड लर्न प्राइवेट लिमिटेड और फाउंडर बायजू रवींद्रन हैं

अपडेटेड Feb 19, 2024 पर 8:03 AM
Story continues below Advertisement
इश्यू में भागीदारी के लिए नाराज निवेशकों से भी बातचीत चल रही है.

Byju's Rights Issue: एडटेक स्टार्टअप Byju's को अपने चल रहे राइट्स इश्यू के लिए निवेशकों से 30 करोड़ डॉलर का कमिटमेंट मिला है। यह इश्यू फरवरी के अंत तक बंद होगा। कुछ निवेशकों ने राइट्स इश्यू का आकार बढ़ाने का भी सुझाव दिया है लेकिन कंपनी की प्राथमिकता मौजूदा इश्यू को सफलतापूर्वक क्लोजिंग है। Byju's ने 22-25 करोड़ डॉलर की एंटरप्राइज वैल्यूएशन पर इक्विटी राइट्स इश्यू के माध्यम से 20 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए इस साल जनवरी में राइट्स इश्यू लॉन्च किया था।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सोर्सेज से यह भी पता चला है कि Byju's ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए दो स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति की पेशकश की है। लेकिन ऐसा राइट्स इश्यू क्लोज होने और वित्त वर्ष 2023 के लिए वित्तीय नतीजों की घोषणा के बाद किया जाएगा।

नाराज निवेशकों से भी बातचीत 


यह भी कहा जा रहा है कि Byju's राइट्स इश्यू में भागीदारी के लिए नाराज निवेशकों से भी बातचीत चल रही है। सोर्सेज का कहना है कि कंपनी को उम्मीद है कि वे भी निवेश करेंगे नहीं तो उनकी हिस्सेदारी करीब 50 प्रतिशत कम हो जाएगी।

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन Paytm के शेयरों में देखने को मिल सकती है तेजी

मार्च तिमाही में FY23 का रिजल्ट आने की उम्मीद

Byju's (Think & Lean Pvt Ltd) को उम्मीद है कि इस तिमाही (January-March 2024) में वित्त वर्ष 2023 का वित्तीय परिणाम आ जाएगा, जिससे स्टार्टअप पूरी तरह से नियमों के अनुरूप हो जाएगा। इसके बाद Byju's अपने बोर्ड में दो स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति पर विचार करेगा। यह प्रस्ताव नाराज निवेशकों के साथ चल रही चर्चा का हिस्सा है। इन निवेशकों ने 23 फरवरी को EGM (असाधारण आम बैठक) बुलाई है। कहा जा रहा है कि ईजीएम नोटिस को जनरल अटलांटिक, पीक एक्सवी, सोफिना, चैन जुकरबर्ग, आउल और सैंड्स का सपोर्ट प्राप्त है। इनकी बायजू में संयुक्त रूप से लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 19, 2024 7:48 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।