Kalyan Jewellers Share Price: वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने देश की दूसरी सबसे बड़ी ज्वैलर कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) की स्टेबल को रेटिंग को वापस ले लिया है। मूडीज ने आज 20 सितंबर को कल्याण ज्वैलर्स इंडिया की स्टेबल बी2 लांग टर्म कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग को वापस लिया। कंपनी ने इंटरनेशनल डेट कैपिटल मार्केट्स में जाने की अपनी योजना को अभी पेंडिंग कर दिया है जिसके चलते मूडीज ने अपनी रेटिंग को वापस लिया है।
शेयरों की बात करें तो इस साल कल्याण ज्वैलर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले छह महीनों में अब तक इसके शेयर बीएसई पर करीब 60 फीसदी मजबूत हो चुके हैं। आज इंट्रा-डे में यह 100 रुपये के लेवल तक पहुंचा था। हालांकि मूडीज के रेटिंग वापस लेने के बाद इसमें बिकवाली शुरू हुई और आज यह 96.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। 15 सितंबर को यह 101.30 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंचा था।
इस साल अप्रैल में कल्याण ज्वैलर्स ने अपनी सब्सिडियरी के जरिए करीब 20 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बनाई थी। बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक यह फंड पुराने कर्जों को चुकता करने के लिए जुटाया जाना था। इसके लिए कंपनी की सब्सिडियरी सीनियर डॉलर डॉमिनिटेड फिक्स्ड रेट नोट्स जारी करने वाली थी।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
कल्याण देश की दूसरी सबसे बड़ी ज्वैलर है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का कंसालिडिटेड रेवेन्यू 10820 करोड़ रुपये था और कोर प्रॉफिट 850 करोड़ रुपये था। 9971 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली इस कंपनी में कल्याणरमन परिवार और एसोसिएट्स की 60.53 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं प्राइवेट इक्विटी फर्म वारबर्ग पिंकस एंड कंपनी की एक इकाई की इसमें 26.36 फीसदी हिस्सेदारी है।