Stock Market News: इस केमिकल स्टॉक ने एक साल में 225% दिया रिटर्न, दिग्गज निवेशक कचोलिया ने बढ़ा दी हिस्सेदारी

Stock Market News: दिग्गज निवेशक कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल यह केमिकल स्टॉक एक साल में 177 फीसदी रिटर्न दे चुका है

अपडेटेड Oct 27, 2022 पर 11:06 PM
Story continues below Advertisement
पिछले एक महीने में फिनियोटेक्स केमिकल के शेयर 13 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। एक साल की बात करें तो यह करीब 177 फीसदी उछल चुका है। (Image- Pixabay)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stock Market News: स्पेशियलटी केमिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी फिनियोटेक्स केमिकल (Fineotex Chemical) के शेयर एक साल में में 225 फीसदी मजबूत हुए हैं। पिछले महीने ही 13 सितंबर को इसने 409.45 रुपये का रिकॉर्ड हाई छुआ था और मुनाफा वसूली के चलते इसके भाव में अभी थोड़ी गिरावट दिख रही है और अब तक यह करीब 7 फीसदी फिसल चुका है। हालांकि इस कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने भी पैसे लगाए हैं और उन्होंने इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

    जून 2022 तिमाही में कचोलिया की इस कंपनी में 1.9 फीसदी हिस्सेदारी थी जो अगली तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में बढ़कर 2.6 फीसदी हो गई। शेयरों की बात करें तो बीएसई पर आज 27 अक्टूबर को इसके शेयर 382.60 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। एक साल में यह करीब 177 फीसदी उछल चुका है और एक महीने में 13 फीसदी। इसका मार्केट कैप 4,237.23 करोड़ रुपये है।

    Multibagger Stock: छोटे ट्रक मालिकों की एनबीएफसी ने बना दिया करोड़पति, शेयरों में अभी भी दिख रहा दम


    भाव में तेजी को लेकर कंपनी दे चुकी है सफाई

    शेयरों में तेजी को लेकर फिनोटेक्स केमिकल पिछले महीने की शुरुआत में स्टॉक एक्सचेंजों को सफाई दे चुकी है। कंपनी ने कहा कि अभी बोर्ड ने ऐसा कोई फैसला लिया है जिसके चलते शेयरों के भाव पर असर दिखे। इसके अलावा कंपनी ने अपनी सालाना वित्तीय रिपोर्ट अप्रैल 2022 में और तिमाही रिपोर्ट जुलाई में जारी कर दी जिसका पॉजिटिव असर दिख रहा है। कंपनी के मुताबिक शेयरों में तेजी सिर्फ बाजार की अनुकूल परिस्थितियों के चलते हो रही है और कंपनी या मैनेजमेंट इसके पीछे नहीं है।

    Fineotex Chemical के बारे में डिटेल्स

    फिनियोटेक्स ग्रुप टेक्सटाइल्स, कंस्ट्रक्शन, वाटर-ट्रीटमेंट, खाद, चमड़ा और पेंट इंडस्ट्री के लिए केमिकल्स तैयार करती है। यह प्रीट्रीटमेंट प्रोसेस, डाईंग प्रोसेस, प्रिंटिंग प्रोसेस और फिनिशिंग प्रोसेस के लिए प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है। इसके ग्राहक दुनिया भर में हैं।

    कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो तिमाही आधार पर फिनोटेक्स केमिकल  का रेवेन्यू जनवरी-मार्च 2022 में 70.62 करोड़ रुपये से घटकर जून 2022 तिमाही में 60.54 करोड़ आ गया। हालांकि समान अवधि में नेट प्रॉफिट 10.82 करोड़ रुपये से बढ़कर 11.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    Stock Tips: इस सॉफ्टवेयर कंपनी के शेयरों में 60% की गिरावट, लेकिन अभी निवेश पर 14% कमाई का मौका

    दिग्गज निवेशक कचोलिया की 2.64 फीसदी हिस्सेदारी

    बीएसई पर मौजूद कंपनी के सितंबर 2022 तिमाही नतीजे के मुताबिक कचोलिया के पास कंपनी के 29,24,072 शेयर हैं जो कंपनी में 2.64 फीसदी की हिस्सेदारी के बराबर है। आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में 40 कंपनियों के शेयर हैं और इन शेयरों में उनकी वैल्यू  1,831.4 करोड़ रुपये की है। उन्होंने हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन, इंफ्रा, मैन्यूफैक्चरिंग और केमिकल शेयरों में पैसे लगाए हैं।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 20, 2022 12:45 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।