Stock Tips: दिग्गज सॉफ्टवेयर और कंसल्टिंग कंपनी जेनसार टेक्नोलॉजी (Zensar Technologies) के शेयर इस साल करीब 60 फीसदी टूट चुके हैं। पिछले महीने यह एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल चुका है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स ने इसमें निवेश के लिए जो टारगेट प्राइस दिया है, वह मौजूदा भाव से करीब 14 फीसदी अपसाइड है।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जेनसार टेक्नोलॉजीज में निवेश के लिए 243 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसके शेयर आज 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 213.85 रुपये के भाव (Zensar Technologies Share Price) पर बंद हुआ है यानी मौजूदा भाव पर निवेश कर 14 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। इसका मार्केट कैप 4,840.90 करोड़ रुपये है।
ब्रोकरेज फर्म ने दी ऐड रेटिंग
जेनसार टेक्नोलॉजीज को सितंबर 2022 तिमाही में 15.5 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल हुआ जो तिमाही आधार पर डॉलर के टर्म में 0.5 फीसदी कम था। हालांकि कांस्टैंट करेंसी टर्म में रेवेन्यू तिमाही आधार पर 1.6 फीसदी अधिक और सालाना आधार पर 14.4 फीसदी अधिक रहा। कंपनी की ग्रोथ बहुत सुस्त रही।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक कमजोर सप्लाई-साइड इंजन और कंज्यूमर सर्विसेज/हाई-टेक/मैन्यूफैक्चरिंग वर्टिकल्स में क्लाइंट्स के खर्च में कटौती के चलते कंपनी की ग्रोथ पर असर दिख सकता है। ऐसे में एनालिस्ट्स ने इसकी रेटिंग को खरीदारी से डाउनग्रेड कर ऐड किया है और टारगेट प्राइस घटाकर 247 रुपये से 243 रुपये कर दिया है।
एक साल के हाई लेवल से 60% डिस्काउंट पर शेयर
जेनसार टेक्नोलॉजीज 3 जनवरी 2022 को 538.75 रुपये के भाव पर था जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि उसके बाद बिकवाली के चलते यह 30 सितंबर 2022 को 208.35 रुपये के भाव पर फिसल गया जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद जेनसार टेक के शेयरों में खरीदारी फिर से बढ़ी और एक साल के निचले स्तर से तीन फीसदी मजबूत हो चुका है। हालांकि अभी भी यह एक साल के ऊंचे स्तर से 60 फीसदी डिस्काउंट पर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।