फंड जुटाने की योजना के ऐलान पर 'DAAWAT' चावल बेचने वाली कंपनी एलटी फूड्स (LT Foods) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रूझान दिखा। इसके शेयर आज 27 अक्टूबर को इंट्रा-डे में बीएसई पर 4 फीसदी से अधिक तेजी के साथ 135.80 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह अब तक का रिकॉर्ड हाई लेवल है।
हालांकि कारोबार की समाप्ति तक इसमें थोड़ी सुस्ती आई और यह 135.25 रुपये के भाव (LT Foods Share Price) पर बंद हुआ। पिछले तीन कारोबारी दिनों में इसके शेयर 12 फीसदी उछले हैं जबकि पिछले तीन महीने में यह 57 फीसदी मजबूत हुआ है। इस साल 2022 में इसने निवेशकों को 80 फीसदी रिटर्न दिया है।
'दावत' के ब्रांड नाम से चावल की बिक्री करने वाली एलटी फूड्स ने मंगलवार को कहा कि 31 अक्टूबर को बोर्ड एलटी फूड्स आगे की रणनीतिक योजनाओं पर चर्चा करेगा। इस बैठक में फंड जुटाने की योजना पर चर्चा होगी। इस बैठक में कंपनी के वित्तीय नतीजे और डिविडेंड पर भी चर्चा होगी।
देश की दूसरी और अमेरिका की सबसे बड़ी ब्रांडेड बासमती कंपनी
एलटी फूड्स बासमती चावल बेचने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी ब्रांडेड कंपनी है और इसका मार्केट शेयर करीब 27 फीसदी है। इसके अलावा अमेरिका में यह बासमती चावल बेचने वाली सबसे बड़ी ब्रांडेड कंपनी है जिसकी अमेरिकी मार्केट में 50 फीसदी हिस्सेदारी है। एलटी फूड्स नौ ब्रांड नाम से अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है जिसमें से सबसे माना-जाना दावत है।
बासमती चावल के कारोबार में यह कंपनी पिछले पांच दशकों से जुड़ी हुई है। बासमती चावल एक खास इलाके में होने चावल है जो भारत और पाकिस्तान के कुछ हिस्से में ही उपजाया जाता है। यह चावल की सबसे महंगी वैराइटीज में शुमार है।