Multibagger Stock: छोटे ट्रक मालिकों को आसानी से कर्ज मुहैया कराने वाली श्रीराम ग्रुप (ShriRam Group) की दिग्गज एनबीएफसी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (ShriRam Transport Finance) के शेयर आज ढाई फीसदी मजबूत हुए। एक महीने में यह 6 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है।
लांग टर्म में तो निवेशकों के लिए यह मल्टीबैगर साबित हुआ है और एक लाख से कम के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसकी तेजी अभी थमने वाली नहीं है और इसमें काफी दम दिख रहा है।
ब्रोकरेज फर्म एमकाय ग्लोबल (Emkay Global) ने श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस में निवेश के लिए 1,610 रुपये का टारगेट फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से 29 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर आज बीएसई पर 1,249.50 रुपये के भाव (ShriRam Transport Finance Share Price) पर बंद हुए हैं।
89 हजार के निवेश पर बना दिया करोड़पति
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस के शेयर 18 अक्टूबर 2002 को 11.11 रुपये के भाव पर थे जो अब तक बढ़कर 1249.50 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है। इसका मतलब हुआ कि उस समय 89 हजार रुपये लगाने पर 20 साल बाद एक करोड़ रुपये की पूंजी बन जाती।
पिछले साल 9 नवंबर 2021 को इसके शेयर 1696.15 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इसके बाद बिकवाली के चलते यह 8 मार्च 2022 को यह 41 फीसदी टूटकर 1002.50 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया।
हालांकि फिर इसमें खरीदारी बढ़ी और अब तक यह 25 फीसदी रिकवरी कर चुका है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह 1610 रुपये के भाव तक पहुंच सकता है जो मौजूदा भाव से 29 फीसदी अपसाइड है।
ShriRam Transport Finance के बारे में डिटेल्स
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस श्रीराम ग्रुप की एक कंपनी है। इसकी कॉमर्शियल व्हीकल फाइनेंसिंग बिजनेस, कंज्यूमर फाइनेंस, लाइफ और जनरल इंश्योरेंस, स्टॉक ब्रोकिंग, चिट फंड्स जैसी वित्तीय सेवाएं ऑफर करती है। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक इसकी शुरुआत 1979 में हुई थी और आरबीआई के पास यह डिपॉजिट लेने वाले एनबीएफसी के रूप में रजिस्टर्ड है। इसने छोटे ट्रक मालिकों को कर्ज देना शुरू किया, जब उन्हें आसानी से कर्ज नहीं मिलता था।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही कंपनी के लिए शानदार रही। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक जुलाई-सितंबर 2022 में कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 965.27 करोड़ रुपये से बढ़कर 1066.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 5144.81 करोड़ रुपये से बढ़कर 5347.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।