Tata Group Stock: दीवाली से पहले ही निवेशकों का मना त्योहार, टाटा ग्रुप के इस स्टॉक ने महज छह दिन में दोगुना कर दिया पैसा

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी ने फेस्टिव सीजन से पहले ही निवेशकों की दीवाली सेलीब्रेट करा दिया है

अपडेटेड Sep 20, 2022 पर 8:23 PM
Story continues below Advertisement
महज छह कारोबारी दिनों में ही टीआरएफ के शेयर 100 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टीआरएफ ने फेस्टिव सीजन से पहले ही निवेशकों की दीवाली सेलीब्रेट करा दी है। महज छह कारोबारी दिनों में ही इसके शेयर भाव 100 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। इस तेजी के बाद टीआरएफ (TRF) के भाव छह साल के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं।

    अभी इसके शेयर बीएसई पर 340.55 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से इसने खरीदारी का तेज रूझान दिख रहा है और आज 20 सितंबर लगातार सातवें कारोबारी दिन इसमें अपर सर्किट लगा है। अगस्त से लेकर अब तक यह 172 फीसदी मजबूत हो चुका है।

    M&M दोगुना बढ़ाएगी एसयूवी का प्रोडक्शन,  मजबूत मांग को पूरा करने के लिए बड़ा ऐलान


    रेटिंग में सुधार

    क्रेडिट रेटिंग फर्म केयर रेटिंग (CARE Rating) ने हाल ही में टीआरएफ की लांग टर्म रेटिंग में सुधार किया था और इसे निगेटिव से स्टेबल कर दिया था। रेटिंग में यह सुधार टीआरएफ की प्रमोटर कंपनी टाटा स्टील के निवेश के बाद हुआ। केयर रेटिंग्स के मुताबिक टाटा स्टील के सहयोग से टीआरएफ को अपनी देनदारी को घटाने में मदद मिली। इसके अलावा पिछले दो साल से कंपनी की नगदी का नुकसान लगातार कम हो रहा है और चालू वित्त वर्ष 2022-23 में ऑर्डर बुक के हिसाब से इसके पास पॉजिटिव कैश हो सकता है। टीआरएफ के शेयरों में तेजी की बड़ी वजह इसका ऑपरेटिंग मुनाफा बढ़ना के साथ-साथ टाटा स्टील और अन्य क्लाइंट्स की तरफ से मजबूत ऑर्डर मिलना है। इसे करीब 75 फीसदी ऑर्डर टाटा स्टील से मिलते हैं।

    Stock Market News: इस केमिकल स्टॉक में 8% की उछाल, एक साल में 178% मिला है रिटर्न, दिग्गज निवेशक कचोलिया ने भी लगाया है दांव

    Tata Steel ने TRF में इतना किया है निवेश

    टाटा स्टील ने जून में कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए टीआरएफ में 165 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इसके बदले में टाटा स्टील को टीआरएफ की 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 16.5 करोड़ नॉन-कम्यूलेटिव, नॉन-कंवर्टिबल, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, रिडीमेबल प्रिफरेंस शेयर्स (NCRPS) मिले हैं। यह करीब 12.17 फीसदी की इफेक्टिव यील्ड के बराबर है।

    इसका इस्तेमाल कर्ज को पूरा या आंशिक तौर पर चुकता करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और अन्य आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा। इस निवेश से पहले टाटा स्टील की टीआरएफ में 34.11 फीसदी हिस्सेदारी थी। इसके अलावा इसके पास टीआरएफ के 25 करोड़ नॉन-कंवर्टिबल रिडीमेबल प्रिफरेंस शेयर के साथ-साथ 2.5 करोड़ रिडीमेबल प्रिफरेंस शेयर हैं जिसे 11.25 फीसदी हिस्सेदारी से बदला जा सकता है।

    ACC और Ambuja Cements के लिए अडानी की खास योजना पर एक्सपर्ट्स का बढ़ा जोश, निवेश के लिए यह टारगेट प्राइस तय

    कंपनी के बारे में डिटेल्स

    टीआरएफ कोर सेक्टर इंडस्ट्रीज के लिए बल्क मैटेरियल हैंडलिंग सिस्टम्स और इक्विपमेंट को बनाने और डिजाइन करने के कारोबार में है। कोर सेक्टर इंडस्ट्रीज में पॉवर, पोर्ट्स, स्टील, माइनिंग और सीमेंट आते हैं। टीआरएफ कोर इंडस्ट्रीज के प्रोजेक्ट के लिए तुरंत प्रयोग में लाए जाने लायक प्रोडक्ट मुहैया कराती है।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 20, 2022 3:18 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।