Adani in Cement Sector: सीमेंट सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियां एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) अब अडानी ग्रुप की हो चुकी है। अडानी ग्रुप (Adani Group) ने शुक्रवार को 650 करोड़ डॉलर में एसीसी-अंबुजा सीमेंट्स का अधिग्रहण पूरा होने का ऐलान किया था। इसके अलावा कुछ और ऐलान हुए जैसे कि प्रमोटर्स को वारंट्स के प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने, मैनेजमेंट और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बदलाव, नई बोर्ड कमेटी का संविधान होगा।
इसके अलावा अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के वित्त वर्ष को जनवरी-दिसंबर से बदलकर अप्रैल-मार्च करने और रजिस्टर्ड ऑफिस को अहमदाबाद स्थित अडानी कॉरपोरेट हाउस में शिफ्ट किया जाएगा। इन सब ऐलान को लेकर विभिन्न ब्रोकरेज फर्म का रिस्पांस क्या है, यहां नीचे डिटेल्स दी जा रही है।
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अंबुजा सीमेंट्स की रेटिंग को होल्ड से अपग्रेड कर बॉय कर दिया है। इसका टारगेट प्राइस 620 तय किया गया है। अभी (20 सितंबर 2022) इसके शेयर एनएसई पर 576.10 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं। वहीं एसीसी की बात करें तो जेफरीज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट 3030 रुपये तय किया है। अभी इसके शेयर 2,705.35 रुपये के भाव में मिल रहे हैं।
जेफरज के मुताबिक फंड जुटाने का प्लान बड़ा सरप्राइज है और बोर्ड/ईएसजी फ्रेमवर्क का फिर से गठन अन्य ग्रुप कंपनियों की तरह ही है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि दिसंबर 2022 तिमाही में इसका कारोबार मजबूत रह सकता है और फिर अगले दो से तीन साल में इसमें और तेजी आएगी।
वैश्विक वित्तीय सेवा फर्म मॉर्गन स्टैनली ने एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स दोनों को अंडरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना मीडियम टर्म में इंडस्ट्री के लिए पॉजिटिव है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक अंबुजा सीमेंट्स अब इस स्थिति में है कि वह इंडस्ट्री की दिशा तय कर सके और किसी भी ऐलान से नियर टर्म मे उतार-चढ़ाव दिख सकता है।
ब्रोकरेज फर्म इंवेस्टेक सिक्योरिटीज ने एसीसी को रेटिंग को डाउनग्रेड कर खरीदने से होल्ड कर दिया है। इसका टारगेट प्राइस 2919 रुपये है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने अंबुजा सीमेंट्स की खरीदने की रेटिंग को 752 रुपये के टारगेट प्राइस पर बरकरार रखा है। इंवेस्टेक सिक्योरिटीज के मुताबिक फंड जुटाने की योजना से कारोबार को लेकर प्रमोटर्स की प्रतिबद्धता का पता चलता है।
ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने एसीसी को 2350 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदने की रेटिंग दी है। वहीं अंबुजा सीमेंट्स की ऐड रेटिंग को 395 रुपये के टारगेट प्राइस पर बरककार रखा है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक कंपनी मार्केट लीडर बनने के लिए तेजी से काम कर रही है और इसके चलते इसमें इनऑर्गेनिक ग्रोथ के अवसर बन रहे हैं। अडानी ने वर्ष 2030 तक इसकी क्षमता बढ़ाकर सबसे बड़ी कंपनी बनाने का लक्ष्य रखा है।